बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़ रही एस.एस. राजामौली निर्देशित फिल्म बाहुबली-2 से जुड़ा एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इसमें एक्टर्स द्वारा फिल्म के लिए चार्ज की गई फीस के बारे में बताया गया है। हालांकि जनसत्ता डॉट कॉम इस इस जानकारी की पुष्टि नहीं करता है क्योंकि इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि जानकारी का स्त्रोत क्या है। वीडियो में बताया गया है कि फिल्म के लिए प्रभास ने 25 करोड़ रुपए चार्ज किए और राणा दग्गुबाती ने इस फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपए फीस ली। फिल्म में अवंतिका का किरदार निभाने वाली तमन्ना भाटिया ने भी इस एपिक मूवी का हिस्सा बनने के लिए प्रोड्यूसर्स से 5 करोड़ रुपए फीस ली और देवसेना का किरदार निभाने वाली अनुष्का शेट्टी ने फिल्म के लिए 5 करोड़ रुपए लिए।

मालूम हो कि फिल्म ने महज 5 दिन में हिंदी डब वर्जन से जरिए ही 168.25 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो यह 521 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। किसी भी भारतीय फिल्म द्वारा किया गया यह अब तक का सबसे ज्यादा बिजनेस है। फिल्म को लेकर चर्चाएं गरम हैं। भारत की अब का सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली फिल्में जैसे- आमिर खान की दंगल, सलमान खान की सुल्तान और शाहरुख खान की रईस का कुल बिजनेस जोड़ दिया जाए तो भी यह प्रभास की बाहुबली-2 से कम है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि करोड़ो की कमाई कर रही इस फिल्म में काम करने के लिए राणा दग्गुबाती, प्रभास और सत्यराज जैसे स्टार्स ने कितनी फीस ली थी?

वीडियो के मुताबिक कटप्पा का किरदार निभाने वाले सत्यराज ने इस फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। इसके अलावा मां शिवगामी देवी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस राम्या कृष्णा ने फिल्म के लिए ढाई करोड़ रुपए फीस चार्ज की। लेकिन इस सब के बावजूद एक शख्स ऐसा है जिसने इन सबसे ज्यादा पैसे फिल्म में काम करने के लिए चार्ज किए। वह शख्स हैं फिल्म के निर्देशक एस.एस.राजामौली। मालूम हो कि राजामौली ने इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा 28 करोड़ रुपए फीस ली। इस वीडियो को 30 अप्रैल को अपलोड किया गया है और इसे अब तक 35 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

फ़िल्म के दीवानों को इस साल अगर किसी फ़िल्म का इंतज़ार है तो वो है। साल 2015 की सबसे बड़ी फिल्म ‘बाहुबली’ की सीक्वेल ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ का। ‘बाहुबली’ ने वो कामयाबियां हासिल की हैं जो फ़िल्म से जुड़े किसी भी शख्स ने शायद सोची भी नहीं होगी। (source- social media)
खबर है कि ‘बाहुबली 2’ फिल्म में एक किरदार बाहुबली से भी अधिक शक्तिशाली और खूंखार होगा।
(source- social media)
बाहुबली-2- बाहुबली-1 की अपार सफलता के बाद अब बाहुबली-2 रिलीज होने जा रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म अभी तक सभी रिकॉर्ड तोड़कर 2017 की सबसे ज्यादा क्लेक्शन करने वाली फिल्म बन सकती है। बता दें कि फिल्म 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
बाहुबली फिल्म का एक सीन
बाहुबली- 2 साल 2017 में रिलीज की जाएगी।

https://www.youtube.com/watch?v=Tej4owSJABk