मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम परिसर में गुरुवार को सुबह अचानक एक टेंट गिर पड़ा जिसकी वजह से अफरा-तफरी मच गई और मौके पर एक श्रद्धालु की मौत हो गई वहीं 10 लोग घायल हो गए।

इस मामले में अब नेहा सिंह राठौर ने बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर निशाना साधा है। एक्स पर नेहा लिखती हैं,

”भविष्यवाणी करने वाले बाबा के आश्रम में टेंट गिर गया और एक श्रद्धालु की मौत हो गई…10 घायल हो गए।

ये दूसरों का भाग्य और भविष्य बताते हैं…

बिहारवालों…कुछ समझ में आ रहा है?

BiharElections2025 #biharelection2025

BiharPolitics #BiharElection”

‘सुबह डाइट फूड चाहिए, रात में ड्रग्स’; पहलाज निहलानी का बॉलीवुड पर तंज- अक्षय कुमार ने करीना को जबरदस्ती करवाया था कास्ट

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जन्मदिन की हो रही थी तैयारी

4 जुलाई को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्मदिन है और इस मौके पर बुंदेलखंड के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम पर कई हजार देश विदेश के श्रद्धालु जुटेंगे। चार जुलाई से गुरुपूर्णिमा तक बागेश्वर धाम पर विशेष धार्मिक आयोजन की योजना है।

जन्मदिन और गुरु पूर्णिमा पर उत्सव के लिए गढ़ा गांव में तैयारी चल रही थी। मंगलवार से ही श्रद्धालु धाम पर पहुंचने शुरू हो गए हैं। बताया जा रहा है कि 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु इस उत्सव में जुट सकते हैं।

ऋषभ पंत का दावा– महीने के ₹27 करोड़ कमाते हैं कपिल शर्मा, कॉमेडियन बोले: जो मुझसे अच्छी कॉमेडी करे, उसका मैं काट देता हूं