हॉलीवुड फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ 2023 की बेस्ट फिल्मों में से एक रही है। इसने कई ग्लोबल अवॉर्ड्स अपने नाम किया। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में भी इस मूवी का जलवा देखने के लिए मिला था। ऐसे में हाल ही में आयोजित हुए 77वें बाफ्टा अवॉर्ड्स में इस मूवी ने फिर से बाजी मार ली है। इसने एक दो तीन नहीं बल्कि सात अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। 77वें बाफ्टा (ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स) का आयोजन बीते दिन ही किया गया। इसमें क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ ने बेस्ट फिल्म समेत 7 बाफ्टा अपने नाम किए। चलिए बताते हैं बेस्ट एक्टर से लेकर एक्ट्रेस तक के नाम।

फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ को बाफ्टा अवॉर्ड्स 2024 में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले थे। इस अवॉर्ड शो में मूवी को 13 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिले थे। इस बार बाफ्टा में भारतीय फिल्म को नॉमिनेशन नहीं मिला था। इस अवॉर्ड शो को लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में आयोजित किया गया था। इस अवॉर्ड समारोह को साइंस-फिक्शन सीरीज ‘डॉक्टर हू’ फेम स्कॉटिश एक्टर डेविड टेनेंट होस्ट कर रहे थे। बाफ्टा को दुनिया के टॉप 4 फिल्म अवॉर्ड्स में गिना जाता है।

इस मूवी ने जीते 5 बाफ्टा अवॉर्ड

इस सम्मान समारोह में ‘ओपेनहाइमर’ के अलावा एक और फिल्म का जलवा देखने के लिए मिला है। उसका टाइटल है ‘पुअर थिंग्स’। इस मूवी ने 5 बाफ्टा अवॉर्ड्स अपने नाम किए। वहीं, इस मूवी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस लीड एमा स्टोन को चुना गया। इसके साथ ही कॉस्ट्यूम, मेकअप एंड हेयर, प्रोडक्शन डिजाइन और स्पेशल विजुअल इफैक्ट के लिए फिल्म ने बाफ्टा अवॉर्ड्स अपने नाम किए।

25 कैटेगरी में मिले अवॉर्ड्स, देखिए लिस्ट

बेस्ट फिल्म – ओपेनहाइमर
बेस्ट डायरेक्टर- क्रिस्टोफर नोलन (ओपेनहाइमर)
बेस्ट एक्टर (लीड रोल)- किलियन मर्फी (ओपेनहाइमर)
बेस्ट एक्ट्रेस (लीड रोल)- एमा स्टोन (पुअर थिंग्स)
बेस्ट एक्टर (सपोर्टिंग रोल)- राबर्ट डाउनी जूनियर (ओपेनहाइमर)
बेस्ट एक्ट्रेस (सपोर्टिंग रोल)- डिवाइन जॉय रैंडोल्फ (द होल्डओवर्स)
बेस्ट फिल्म नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज- द जोन ऑफ इंट्रेस्ट
बेस्ट एनिमेटेड फिल्म- द बॉय एंड द हीरोन
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- होयते वान होयटेमा (ओपेनहाइमर)
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले- जस्टिन ट्राइट और आर्थर हरारी (एनाटॉमी ऑफ ए फॉल)
बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले- कोर्ड जैफरसन (अमेरिकन फिक्शन)
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री- 20 डेज इन मारियुपोल
बेस्ट कास्टिंग- सुसान शॉपमेकर (द होल्डओवर्स)
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- होली वाडिंगटन (पुअर थिंग्स)
बेस्ट एडिटिंग- जेनिफर लेम (ओपेनहाइमर)
बेस्ट मेकअप एंड हेयर- नादिया स्टेसी, मार्क कूलियर और जोश वेस्टन (पुअर थिंग्स)
बेस्ट ओरिजिनल स्कोर- लुडविग गोरान्सन (ओपेनहाइमर)
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- शोना हीथ, जेम्स प्राइस और ज़ुस्ज़सा मिहालेक (पुअर थिंग्स)
बेस्ट साउंड- जॉनी बर्न और टार्न विलर्स (द जोन ऑफ इंट्रेस्ट)
बेस्ट स्पेशल विजुल इफैक्ट- साइमन ह्यूजेस (पुअर थिंग्स)
आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म- द जोन ऑफ इंट्रेस्ट
आउटस्टैंडिंग डेब्यू बाय ए ब्रिटिश राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर- अर्थ मामा – सवाना लीफ (राइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर), शिर्ले ओ’कॉनर (प्रोड्यूसर) और मेडब रिओर्डन (प्रोड्यूसर)
बेस्ट ब्रिटिश शॉर्ट एनिमेशन- रॉस स्ट्रिंगर, बार्टोज स्टैनिस्लावेक और एलेक्जेंड्रा सिकुलक (क्रैब डे)
बेस्ट ब्रिटिश शॉर्ट फिल्म- यास्मीन अफीफी और एलिजाबेथ रुफाई (जेलिफिश और लॉबस्टर )
EE राइजिंग स्टार अवॉर्ड- मिया मैककेना ब्रूस

दीपिका पादुकोण ने बिखेरा जलवा

आपको बता दें कि बाफ्टा अवॉर्ड्स 2024 में दीपिका पादुकोण ने भी शिरकत की थी। उन्होंने इस समारोह में बतौर प्रेजेंटेटर शिरकत की थी। इस अवॉर्ड शो में वो डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी की शिमरी व्हाइट साड़ी में दिखाई दी थीं। इसमें उनका लुक देखते ही बन रहा था। इसमें एक्ट्रेस बेहद ही प्यारी लग रही थीं। उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। इसके पहले एक्ट्रेस दीपिका को कान फिल्म फेस्टिवल में साड़ी में देखा गया था। बाफ्टा में दीपिका के अलावा फुटबॉलर डेविड बेकहम, दुआ लीपा, ह्यू ग्रांट, चिवेटेल एजियोफोर, इदरीस एल्बा, गिलियन एंडरसन और एंड्रयू स्कॉट जैसे सेलेब्स भी बतौर प्रेजेंटेटर पहुंचे थे।