ओम राउत की प्रभास स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ इस वक्त चर्चा में बनी हुई है। फिल्म के कंटेंट और डायलॉग को लेकर देशभर में विवाद चल रहा है। फिल्म की ओपनिंग बेहतरीन रही, लेकिन इसके बाद ‘आदिपुरुष’ का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन निराशाजनक रहा। फिल्म में भगवान राम के कैरेक्टर और बजरंग बली के डायलॉग को लेकर विरोध जताया जा रहा है। इसका असर फिल्म की कमाई पर भी पड़ा है। हर कोई इसकी निंदा कर रहा है। इसी बीच रैपर बादशाह का एक बयान सामने आया है, जिसके लिए कहा जा रहा है कि उन्होंने सीधे-सीधे फिल्म पर कटाक्ष किया है।
हाल ही में बादशाह को डांस रिएलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में देखा गया था। इसमें शिवांशु सोनी ने अपने कोरियोग्राफर विवेक के साथ दमदार परफॉर्मेंस दी। उनकी परफॉर्मेंस में रामायण की झलकी देखने को मिली। इसी पर बादशाह ने ऐसा कमेंट किया जिसे ‘आदिपुरुष’ से जोड़ा जा रहा है। बादशाह ने कहा,”600 करोड़ के बिना 600 करोड़ वाली फील दे दी आपने।”
दरअसल ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ 600 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है। दर्शक इसे रामायण समझकर देखने जा रहे हैं और निराश लौट रहे हैं। फिल्म के टीजर से लेकर ट्रेलर में ऐसा दिखाया गया था कि ये रामायण पर आधारित एक फिल्म है। लेकिन फिल्म में सबकुछ काफी अलग दिखाया गया है।
इसपर मेकर्स ने तर्क दिया है कि उन्होंने रामायण नहीं बनाई है, केवल रामायण से प्रेरित होकर एक फिल्म बनाई है। जबकि फिल्म की कहानी रामायण की ही है, लेकिन चीजें इस तरह तोड़ मरोड़कर दिखाई गई हैं, जिन्हें दर्शक स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। फिल्म में मां सीता के कपड़े काफी मॉडर्न दिखाये हैं। श्रीराम को गुस्सेवाला दिखाया है। इसके अलावा बजरंग बली के डायलॉग में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, जिन्हें कोई सभ्य इंसान कभी नहीं बोल सकता।
गौरतलब है कि ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स के खिलाफ इलाहबाद हाईकोर्ट में भी केस चल रहा है। शिकायतकर्ता ने मेकर्स पर हिंदू धर्म का अपमान करने और श्रीराम की छवि को खराब करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही फिल्म को बैन करने की मांग भी की गई, हालांकि जिन डायलॉग्स को लेकर विवाद हो रहा था उन्हें बदल दिया गया है, बावजूद इसके विवाद कम नहीं हुआ तो फिल्म के डायलॉग लिखने वाले लेखक मनोज मुंतशिर ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी।
मनोज मुंतशिर ने ट्विटर पर सभी से माफी मांगी थी। उन्होंने लिखा था,”मैं स्वीकार करता हूं कि फिल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं। अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं। भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें!”