Genda Phool Song: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) की खूबसूरती का लोहा पूरी इंडस्ट्री में हर कोई मानता है। जैकलीन फर्नांडिज को देख जहां दर्शकों की आंखें एक पल के लिए उनपर अटक जाती है वहीं इंडस्ट्री के लोग भी उनकी तारीफ करने में पीछे नहीं हटते। सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक हर कोई उनकी तारीफ कर चुका है। जैकलीन फर्नांडिज के फैंस की लिस्ट में एक नया नाम जुड़ गया है और ये और कोई नहीं बल्कि सिंगर और रैपर बादशाह हैं।

जैकलीन फर्नांडिज को बंगाली साड़ी में देख बादशाह का हाल तो कुछ यूं हुआ कि उन्होंने जैकलीन से ये तक कह दिया कि तुम्हारे लिए मैं सारे दर्द सह लूंगा। दरअसल बादशाह का नया गाना ‘गेंदा फूल’ अभी कुछ देर पहले रिलीज हुआ है। इस गाने में बादशाह के साथ जैकलीन फर्नांडिज नजर आ रही हैं। जैकलीन फर्नांडिज पूरे गाने के दौरान अलग-अलग अवतार में नजर आ रही हैं। गाने की शुरुआत दुर्गा पूजा से होती है। इसमें जैकलीन बंगाली साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं।

अभी कुछ ही घंटों पहले रिलीज हुआ ये गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इस गाने को यूट्यूब पर ही कुछ घंटों में 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। गाने के बोल हिंदी के साथ-साथ बंगाली भाषा में भी है जो आपको झूमने पर मजबूर कर देंगे। पूरे गाने के दौरान जैकलीन फर्नांडिज का लुक देख आपका इम्प्रेस होना तय है। इस गाने में जैकलीन फर्नांडिज और बादशाह ने परफॉर्म भी किया है।

बता दें कि गेंदा फूल गाने को बादशाह और पायल देव ने गाया है। वहीं गाने के म्यूजिक के साथ ही इसके बोल भी बादशाह ने लिखे हैं। इस म्यूजिक वीडियो को स्नेहा शेट्टी कोहली ने डायरेक्ट किया है। गेंदा फूल के गाने की शूटिंग दो दिन में पूरी हो गई थी हालांकि इसे लॉन्च करने का फैसला बाद में किया गया।