समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया पिछले कुछ समय से सुर्खियों में हैं। समय रैना के शो ‘India’s Got Latent’ के एक एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया शो के एक कंटेस्टेंट से उसके माता-पिता को लेकर अश्लील सवाल पूछते हैं। रणवीर उस कंटेस्टेंट को 2 करोड़ का ऑफर देकर अश्लील टास्क करने को भी कहते हैं। समय और रणवीर पर कई FIR हुईं और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। इस मामले में लोग दो गुटों में बंट गए हैं। जहां एक तरफ कई लोग हैं जो रणवीर और समय रैना का विरोध कर रहे हैं वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो रणवीर और समय के सपोर्ट में हैं। अब बादशाह ने भी समय रैना का सपोर्ट किया है।
बादशाह ने किया समय रैना का सपोर्ट
अपने लेटेस्ट कॉन्सर्ट में बादशाह ने समय रैना को सपोर्ट दिखाया है। शनिवार को गुजरात की एक यूनिवर्सिटी में बादशाह का कॉन्सर्ट था जिसमें वो अपनी परफॉर्मेंस खत्म करने के बाद तेजी से चिल्लाते हैं ‘फ्री समय रैना।’ उनके साथ पब्लिक भी हूटिंग करती है। मगर अब सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि समय रैना जेल में नहीं हैं जो बादशाह फ्री समय रैना के नारे लगा रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का ये भी कहना है कि इस तरह समाज में गंदगी फैलाने वाले क्रिएटर्स को प्रमोट और सपोर्ट नहीं करना चाहिए।
‘इसे खींचना नहीं चाहिए’, सिंगर बी प्राक ने रणवीर इलाहाबादिया के माफी मांगने पर किया रिएक्ट, बोले- अगर कोई बहुत…
आपको बता दें, गुजरात में समय रैना के कई शो होने वाले थे मगर विवाद के बाद सभी शो रद्द कर दिए गए हैं। राज्य में समय रैना के चार शो होने वाले थे, एक 17 अप्रैल को सूरत में, दूसरा 18 अप्रैल को वडोदरा में वहीं 19 और 20 अप्रैल को अहमदाबाद में समय के दो शो थे। मगर सारे ही शो रद्द हो गए तो गुजरात पहुंचे बादशाह ने समय रैना का सपोर्ट किया।
रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी
विवाद बढ़ा तो रणवीर इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके माफी मांग ली वहीं समय रैना ने पोस्ट करके जानकारी दी कि उन्होंने इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे एपिसोड यूट्यूब से डिलीट कर दिए हैं।