Vishnu Vishal and Jwala Gutta Engagement: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा और तमिल फिल्म एक्टर विष्णु विशाल ने सगाई कर ली है। आज अपने जन्मदिन पर ज्वाला गुट्टा ने ट्विटर के जरिए अपने सगाई की घोषणा कर दी। विष्णु विशाल ने भी अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “हैप्पी बर्थडे @Guttajwala जीवन की नई शुरुआत … सकारात्मक रहते हुए अपने अच्छे भविष्य, आर्यन, परिवार, दोस्तों और अपने आस – पास के लोगों के लिए काम करते रहें।”

वो आगे लिखते हैं कि “आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की ज़रूरत है दोस्तों.. #newbeginnings आपका शुक्रिया @ basanthjain आपने आधी रात में हमारे लिए रिंग की व्यवस्था की।”  इस कैप्शन के साथ विष्णु विशाल ने ज्वाला के साथ अपने रिंग सेरेमनी की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।

वहीं, ज्वाला गुट्टा ने भी इंस्टाग्राम पर फोटोज पोस्ट करते हुए लिखा है कि जब मैं अपनी अब तक कि लाइफ के बारे में सोचती हूं तो रोमांचित हो जाती हूं। फिर इस बात का अहसास होता है कि अभी आगे बहुत कुछ होना बाकी है। बर्थडे पर इससे अच्छे सरप्राइज की उम्मीद नहीं की जा सकती है। अपने परिवार, आर्यन, दोस्तों और कामकाज में अभी नई चीजें आएंगी जो कि निश्चित तौर पर शानदार होगी।

विष्णु और ज्वाला वैसे तो काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन इस रिश्ते का ऐलान ज्वाला ने इस साल की शुरुआत में किया था। नए साल के अवसर पर ज्वाला ने विष्णु के साथ कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर अपने रिश्ते का खुलासा किया था।

विष्णु विशाल तमिल फिल्मों के जाने – माने एक्टर हैं। रतसासन, इंद्रू नेत्रू नालई, काड़न, जीवा उनकी कुछ फिल्में हैं। रतसासन में उनके किरदार को खूब सराहा गया था।

आपको बता दें कि विष्णु ने 2010 में रजनी नटराज से शादी की थी। उनका एक बेटा भी है जिसका नाम आर्यन है। हालांकि उनका ये रिश्ता नहीं चल पाया और नवंबर 2018 में दोनों ने तलाक़ ले लिया था।

ज्वाला गुट्टा ने भी बैडमिंटन खिलाड़ी चेतन आनंद से 2005 में शादी की । दोनों के बीच कुछ वजहों से अनबन होने लगी। दोनों 2011 में अलग हो गए।

ज्वाला कई बार भारत के टॉप मोस्ट इंस्पायरिंग स्पोर्ट्सविमेन की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं। अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित ज्वाला ने भारत के लिए अधिकतर डबल्स में खेला है और कई खिताब भी जीते हैं।