Badla Box Office Collection Day 5: तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म बदला दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। रोमांच से भरी ये सस्पेंस थ्रीलर सिनेमाघरों में दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब साबित हो चुकी है। इसी के साथ ही फिल्म टोटल 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। ओपनिंग डे में फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा कमाई कर सबको चौंका दिया था। अंदाजे लगाए गए थे कि पहले दिन में ये फिल्म 3 करोड़ रुपए तक की माई कर लेगी।
लेकिन फिल्म ने 5 करोड़ रुपए कमाए। शनिवार को बदला ने कमाए8.55 करोड़ रुपए। रविवार को फिल्म की कमाई में और बढ़त देखने को मिली। फिल्म ने इस दिन कमाए 9.61 करोड़ रुपए। वहीं सोमवार फिल्म की कमाई रही- 3.75 करोड़ रुपए। तो वहीं मंगलवार को फिल्म ने कमाए-3.85 करोड़ रुपए। इस हिसाब से फिल्म की टोटल कमाई हो चुकी है- 30.80 करोड़ रुपए। इसके अलावा फिल्म की ग्रॉस कमाई हुई है- 36.34 करोड़ रुपए।
ट्रेड एनेलिस्ट गिरीश जौहर ने पहले ही कहा था, ‘फिल्म का प्रचार थ्रिलर की तरह ही किया है, जिसने लोगों का ध्यान काफी आकर्षित किया। मैं मानता हूं कि फिल्म माउथ पब्लिसिटी पर भी निर्भर करती है। ‘ फिल्म को खूब माउथ पब्लिसिटी हासिल हुई है जिसका सीधा-सीधा फायदा फिल्म की कलेक्शन रिपोर्ट में देखने को मिला है।
8 मार्च को रिलीज हुई फिल्म बदला के आगे कॉम्पिटीशन में तो कोई और नई फिल्म रिलीज नहीं हुई। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ‘बदला’ को ‘लुका छुप्पी’ और ‘टोटल धमाल’ अभी भी कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
#Badla is displaying strong legs at the BO… Day 5 [Tue] is higher than Day 4 [Mon]… Eyes ₹ 35 cr+ Week 1, which is excellent… Fri 5.04 cr, Sat 8.55 cr, Sun 9.61 cr, Mon 3.75 cr, Tue 3.85 cr. Total: ₹ 30.80 cr. India biz. Gross BOC: ₹ 36.34 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 13, 2019
दोनों फिल्में अभी भी सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। दूसरे हफ्ते में फिल्म लुका छुप्पी ने अब तक 69.40 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। वहीं फिल्म टोटल धमाल वर्ल्डवाइड 200 करोड़ कमा चुकी है। इसी के साथ ही फिल्म 200 करोड़ के क्लब में अपना नाम दर्ज करा चुकी है।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)