Badla Box Office Collection Day 3: अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर ‘बदला’ फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल हो रही है। रविवार को फिल्म ने 9 करोड़ 61 लाख रुपए की कमाई की है। शनिवार को फिल्म ने 8 करोड़ 55 लाख रुपए का बिजनेस किया था। शुक्रवार को यानी ओपनिंग डे पर फिल्म 5 करोड़ 4 लाख रुपए की कमाई करने में सफल हुई थी। सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी सस्पेंस और थ्रिलर फिल्म का अबतक कुल कलेक्शन 23 करोड़ 20 लाख रुपए हो गया है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ‘फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिला है। फिल्म ने मेट्रो सिटीज और मल्टीप्लेक्स में कमाल कर दिखाया। टायर-2 सिटीज में फिल्म ने दूसरे और तीसरे दिन अच्छी कमाई की है। फिल्म का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 27 करोड़ 38 लाख रुपए हो गया है।’ तरण आदर्श ने एक ट्वीट में लिखा था- यदि फिल्म रविवार को 23 करोड़ रुपए की कमाई करने में सफल होती है, तो फिल्म के हिट पर मोहर भी लग जाएगी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)

Live Blog

Highlights

    12:52 (IST)11 Mar 2019
    फिल्म कर देती है स्तब्ध

    फिल्म को देखने के बाद दर्शकों ने अपना रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर साझा किया है। एक दर्शक ने ट्विटर पर लिखा- फिल्म आपको हैरान, स्तब्ध और स्पीचलेस करती है। फिल्म में तापसी ने नैना शेट्टी का शानदार रोल अदा किया है। वहीं अमिताभ बच्चन ने हर सीन में कमाल कर दिखाया है।

    12:19 (IST)11 Mar 2019
    फिल्म को बताया विनर

    बदला फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म को देखने के बाद लोग अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की तारीफ कर रहे हैं। फिल्म को लोगों ने विनर करार दिया है।

    11:24 (IST)11 Mar 2019
    वीकडेज में भी दर्शकों का मिल रहा प्यार

    अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म बदला को देखने के लिए लोग वीक डेज में भी सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि सुजॉय घोष से बेहतर थ्रिलर फिल्म कोई नहीं बना सकता है।

    11:08 (IST)11 Mar 2019
    दर्शकों की पहली पसंद

    अमिताभ बच्चन की बदला कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका-छुपी को कड़ी टक्कर दे रही है। ट्रेड पंडितों का कहना है कि बॉक्स ऑफिस पर मर्डर मिस्ट्री फिल्म दर्शकों की पहली पसंद हो सकती है।

    10:36 (IST)11 Mar 2019
    बदला का लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज

    अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म 'बदला' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है। फिल्म को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि बदला को देखते वक्त उनके दिमाग में केवल तीन सवाल चलते रहते हैं।

    10:16 (IST)11 Mar 2019
    बदला ने पिंक और 102 नॉट आउट को दी मात

    अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म ओपनिंग वीकेंड पर पिंक और 102 नॉट आउट को कमाई के मामले में पछाड़ने में सफल रही है। बदला ने ओपनिंग वीकेंड पर 23 करोड़ 20 लाख रुपए की कमाई की है। जबकि साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म पिंक 21 करोड़ 51 लाख रुपए का बिजनेस करने में सफल रही थी। 2018 में रिलीज हुई फिल्म 102 नॉट आउट ने 16 करोड़ 65 लाख रुपए का कारोबार किया था।

    09:55 (IST)11 Mar 2019
    फिल्म की कमाई में बढ़ोत्तरी

    तरण आदर्श ने एक ट्वीट में लिखा- 'बदला फिल्म की कमाई में प्रतिदिन बढ़त देखने को मिल रही है। शनिवार को फिल्म ने शुक्रवार की तुलना में 69.64 प्रतिशत कमाई में बढ़ोत्तरी की थी। वहीं रविवार को शनिवार की तुलना में 12.40 प्रतिशत कमाई में बढ़ोत्तरी हुई। तरण का कहना है कि फिल्म की कमाई क्रिकेट मैच के चलते प्रभावित हुई।'