Badla Box Office Collection Day 11: अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘बदला’ सिनेमाघरों में जमकर कमाई कर रही है। फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद ा रही है। इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ने अब तक 60 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। दूसरे हफ्ते में पहुंची फिल्म ‘बदला’ ने शुक्रवार को 4.05 करोड़ रुपए कमाए थे। शनिवार को फिल्म ने कमाए 6.70 करोड़ रुपए। रविवार को फिल्म का आंकड़ा रहा 8.22 करोड़ रुपए। सोमवार को फिल्म का कलेक्शन रहा 2.80 करोड़ रुपए। ऐसे में फिल्म का टोटल कलेक्शन हो चुका है 59.77 करोड़ रुपए। फिल्म ‘बदला’ की ग्रॉस कमाई हुई है- 70.55 करोड़ रुपए। ट्रेड एनेलिस्ट तरण इस फिल्म की तारीफें करते हुए लिखते हैं कि फिल्म की कमाई धमाकेदार हो रही है। इसे फिलहाल रोकना मुश्किल है।

तरण आदर्श ने इन आकड़ों को अपने ट्विटर अकाउंट स े शेयर किया है। साथ ही लिखा- ‘यह फिल्म इस वक्त ट्रेंड कर रही है। प्री-होली पीरियड में फिल्म की कमाई शानदार हो रही है। बदला अच्छा परफॉर्म कर रही है। फिल्म ने दूसरे हफ्ते में अब तक 18.70 करोड़ रुपए कमाए हैं। पहले हफ्ते में फिल्म ने 23.20 करोड़ रुपए की कमाई की थी।’

देश के अलावा विदेशों में भी अमिताभ और तापसी की फिल्म धूम मचा रही है। फिल्म की इंटरनेशनल कमाई भी काफी अच्छी रही है। दूसरे हफ्ते में फिल्म 3.700 मिलियन डॉलर की कमाई कर चुकी है। यूएस+कैनेडा में फिल्म 1.32 मिलियन डॉलर, यूएई+GCC में फिल्म 1.45 मिलियन डॉलर, ऑस्ट्रेलिया में फिल्म 224 हजार डॉलर, यूके में 213 हजार डॉलर ROW फिल्म 493हजार डॉलर की कमाई कर चुकी है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)