Badla Box Office Collection Prediction Day 1: अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म ‘बदला’ 8 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी फिल्म थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है। ‘बदला’ स्पैनिश की हिट फिल्म ‘द इनविजिबल गेस्ट’ का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। क्राइम थ्रिलर ‘बदला’ फिल्म को लेकर ट्रेड एनालिस्ट ने ऐसे कयास लगाए हैं कि ओपनिंग डे पर ठीक-ठाक कमाई कर सकती है।

फिल्म समीक्षक गिरिश जौहर का मानना है कि ‘बदला’ ओपनिंग डे पर 3 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। गिरिश ने कहा, ”देखने से लगता है कि फिल्म आकर्षक थ्रिलर से भरपूर है। फिल्म में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू के नाम लोगों को आकर्षित करेंगे। मुझे ऐसा लगता है कि फिल्म की टारगेट ऑडियंस भी अलग है। जिनमें फिल्म को लेकर अलग तरह का उत्साह है।”

गिरिश ने आगे कहा, ”फिल्म का प्रचार भी थ्रिलर की तरह ही किया है, जिसने लोगों का ध्यान खींचा है। मेरा मानना है कि फिल्म माउथ पब्लिसिटी पर भी निर्भर करती है। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत हो सकती है। साथ ही अच्छी पब्लिसिटी के चलते फिल्म ओपनिंग डे पर 3 करोड़ रुपए की कमाई करने में सफल हो सकती है।” ‘बदला’ की कौन-सी चीज दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल होगी? सवाल के जवाब में गिरिश ने कहा, ”फिल्म में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू लीड भूमिका में हैं। सुजॉय घोष की अपनी फैन-फॉलोइंग है। सुजॉय ने पहले भी कमाल किया है, ऐसे में लोग एक अच्छी थ्रिलर फिल्म की उम्मीद कर रहे हैं।”

Badla Movie Review, Box Office Collection LIVE Updates: 

बीते साल अमिताभ बच्चन की फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था। अमिताभ बच्चन की ‘102 नॉट ऑउट’ ठीक-ठाक कलेक्शन कर पाने में सफल हुई थी। वहीं ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को क्रिटिक्स और दर्शकों का दिल जीतने में असफल साबित हुई थी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)