Badla Box Office Collection Day 12: अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म बदला कलेक्शन के मामले में हाई स्पीड में दौड़ रही है। फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में भी सिनेमाघरों में गति बनाए हुए हैं। दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को फिल्म ने 4.05 करोड़ रुपए कमाए। शनिवार को फिल्म ने 6.70 करोड़ रुपए की कमाई की। रविवार को फिल्म का कलेक्शन रहा 8.22 करोड़ रुपए। वहीं सोमवार को फिल्म ने 2.80 करोड़ रुपए की कमाई की। ऐसे में अब तक फिल्म का कलेक्शन हो चुका है- 59.77 करोड़ रुपए। देशभर में फिल्म की ग्रॉस कमाई हुई है-70.52 करोड़ रुपए।  फिल्म बदला ने मंगलवार को कितनी कमाई की इस बारे में जानना अभी बाकी है।

तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं। साथ ही फिल्म की तारीफ करते हुए तरण ने लिखा है कि फिल्म मार्किट प्लेस मे ंधमाल मचा रही है। ‘बदला’ फिलहाल धीमी गति करने के मूड में नहीं है। इसी के साथ ही फिल्म ने एक रिकॉर्ड भी बना लिया है। तरण ने बताया कि ये फिल्म अमिताभ और तापसी की फिल्म पिंक की लाइफटाइम कमाई को भी पार कर चुकी है।

फिल्म पिंक दर्शकों को बहुत पसंद आई थी। महिला केंद्रित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने बेहद अहम किरदार निभाया था। अमिताभ फिल्म में एक वकील की भूमिका में नजर आए थे। वहीं फिल्म ‘बदला’ में भी अमिताभ फिर से वकील के काले कोट में नजर आ रहे हैं। लेकिन इस बार कहानी स्क्रीन पर कुछ और ही है दिखाई देती है जिसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। ये फिल्म हर सीन में एक नया मोड़ लेती है और हैरान कर देती है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)