Bhojpuri Adda: रानी चटर्जी और काजल राघवानी की फिल्म ‘बड़की बहू छोटकी बहू’ खूब पसंद की गई थी। फिल्म ने ओटीटी पर भी धमाल मचा दिया और अब फैंस के लिए गुड न्यूज है। फैंस जानना चाहते थे कि बड़की बहू छोटकी बहू का पार्ट 2 कब आएगा। रानी चटर्जी ने काजल राघवानी की बर्थडे पार्टी में निर्देशक से कुबूल करवा लिया है कि इसी साल बड़की बहू छोटकी बहू का दूसरा सीजन आएगा।

काजल राघवानी के बर्थडे के मौके पर रानी चटर्जी और फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू के निर्देशक मंजुल पहुंचे थे। काजल को बर्थडे विश करते हुए रानी चटर्जी ने ऐलान कर दिया कि जल्द ही दोनों एक अच्छी कहानी के साथ बड़की बहू छोटकी बहू 2 में नजर आएंगे। इसके बाद रानी फिल्म के निर्देशक के पास जाती हैं और उनसे इस बारे में पूछती हैं तो वो भी कहते हैं कि हां जल्दी ही पार्ट 2 आएगा, इसी साल आएगा।

रानी ने काजल राघवानी को टैग करते हुए वीडियो शेयर किया है और बड़की बहू छोटकी बहू 2 की अनाउंसमेंट करते हुए कैप्शन में काजल राघवानी को बर्थडे विश किया है। काजल राघवानी वीडियो पर कमेंट करते हुए कहती हैं कि आखिरकार मंजुल सर को बोलना ही पड़ा।

रानी चटर्जी, काजल राघवानी और मंजुल ठाकुर की एक्साइटमेंट देखकर आप समझ सकते हैं कि जल्द ही पार्ट 2 रिलीज होगा और तैयारी पूरी हो चुकी है। आपको बता दें कि पहला पार्ट 25 मई 2024 को रिलीज हुआ था। बड़की बहू छोटकी बहू में रानी चटर्जी, काजल राघवानी के साथ अंशुमन सिंह राजपूत लीड रोल में थे। मंजुल ठाकुर ने फिल्म का निर्देशन किया था और दूसरा पार्ट भी वही डायरेक्ट करेंगे।