Badhaai Ho Movie Review and Release: आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘बधाई हो’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म गजराज राव, नीना गुप्ता, शीबा चड्ढा और सुरेखा सीकरी भी अहम किरदारों को अदा किया है। फिल्म में आयुष्मान खुराना की लेडी लव के रोल में सान्या मल्होत्रा नजर आ रही हैं। फिल्म हंसी के फुहारों से भरपूर हैं। शांतुन श्रीवास्तव, अक्षत घिल्डियाल और ज्योति कपूर ने फिल्म की कहानी को बेहतर ढंग से लिखा है। फिल्म के निर्देशक अमित शर्मा ने फिल्म को बड़ी ही खूबसूरती से बड़े पर्दे पर फिल्माया है। फिल्म को क्रिटिक्स के पॉजिटिव रिस्पांस मिले हैं। कौशिक परिवार की यह कहानी सेलेब्स के साथ ही दर्शकों को भी भा रही है।

फिल्म में नीना गुप्ता ने मिसेज कौशिक की भूमिका अदा की है। नीना गुप्ता के एक्सप्रेंशन्स कमाल के हैं। सुरेखा सीकरी ने जो दादी का किरदार निभाया है वह कमाल का है। सुरेखा सीकरी ने अपनी एक्टिंग से फिल्म में जान डाल दी है। फिल्म का बजट करीब 25 करोड़ रुपए का बताया जाता है।

Namaste England Movie Review

Live Blog

Badhaai Ho Movie Review and Release Live Updates: 

Highlights

    16:03 (IST)18 Oct 2018
    फिल्म की कहानी शानदार

    आरजे आलोक  ने आयुष्मान खुराना को फिल्म बधाई हो के लिए बधाई दी है। आरजे आलोक ने फिल्म की कहानी को शानदार बताया है।

    15:36 (IST)18 Oct 2018
    ट्रेड एनालिस्ट ने दिए चार स्टार्स
    14:57 (IST)18 Oct 2018
    बधाई हो बोले लोग

    एमटीवी होस्ट और निर्माता राजीव लक्ष्मण ने ट्वीट में लिखा- ''सोच नहीं सकता कि आयुष्मान की इस साल फिल्म अंधाधुन टॉप करेगी। जाइए बधाई हो देखिए हंसते-हंसते आंसू आ जाते हैं बधाई हो की टीम को बधाई हो।''

    14:08 (IST)18 Oct 2018
    लोगों को अलग अंदाज से कहा- 'बधाई हो'

    आयुष्मान खुराना, नीना गुप्ता और गजराज राव ने 'बधाई हो' लोगों को अलग अंदाज से कहा है। यही कारण है कि 18 अक्टूबर यानी आज रिलीज हुई फिल्म लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

    12:57 (IST)18 Oct 2018
    ट्रेलर को मिला था प्यार

    फिल्म बधाई हो का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आया था। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैन्स को फिल्म का इंतजार था।

    12:33 (IST)18 Oct 2018
    तब्बू को किया गया था अप्रोच

    डायरेक्टर अमित शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म में नीना गुप्ता के लिए पहले तब्बू को अप्रोच किया गया था। क्योंकि उन्हें लगता था कि वह रोल को अच्छी तरह से अदा कर सकती हैं। लेकिन तब्बू ने नीना गुप्ता के नाम का सुझाव दिया।

    12:24 (IST)18 Oct 2018
    सेलेब्स खासा उत्साहित

    आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म बधाई हो को लेकर सेलेब्स खासा उत्साहित हैं। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही लोगों के बीच उत्साह बढ़ गया था। यही कारण है कि सयामी खेर ने एक ट्वीट में लिखा- आयुष्मान खुराना बधाई हो। खुशखबरी क्या है। जानने के लिए उत्साहित हूं। क्या हुआ। बोलो न।

    Hey @ayushmannk! #Badhaai Ho! Khush khabri kya hai? So excited to know! 😀 @sanyamalhotra07 what’s happening? Bolo na! #BadhaaiHo


    — Saiyami Kher (@SaiyamiKher) September 7, 2018


    12:07 (IST)18 Oct 2018
    पुरुषों का गृह शोभा कहने लगे हैं लोग- आयुष्मान खुराना

    आयुष्मान खुराना ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, ''लोग अब मुझे पुरुषों की गृह शोभा कहने लगे हैं क्योंकि मैं पुरुष मुद्दों की बजाए इस तरह की फिल्मों का हिस्सा बनता हूं। लेकिन बधाई हो एक साफ-सुथरी फिल्म है। आपको फिल्म के दौरान अपने बच्चे को यह बताने की जरुरत नहीं पड़ती कि फिल्म में क्या हो रहा है। यह पूरी तरह से फन और फैमिली मनोरंजक फिल्म है।''

    11:51 (IST)18 Oct 2018
    डायना पेंटी ने दिया ये रिएक्शन

    डायना पेंटी ने फिल्म 'बधाई हो' की तारीफ की है। डायना ने एक ट्वीट में लिखा- बधाई हो एक स्वीट फिल्म है जो हंसी के फुहारों से भरी है। आयुष्मान खुराना ने शानदार अभिनय किया है।

    11:43 (IST)18 Oct 2018
    एक्टर-कॉमेडियन अभिलाष ने बताया शानदार

    एक्टर-कॉमेडियन अभिलाष तापियाल ने फिल्म के डायरेक्टर अमित शर्मा के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- पहले हॉफ में आप आंखों में हंसते-हंसते आंसू आ जाते हैं। दूसरे हॉफ में जबरदस्त इमोशन्स हैं। बधाई हो आप मिस नहीं कर सकते। जरूर देखें।

    11:21 (IST)18 Oct 2018
    'बधाई हो' की अच्छी शुरुआत

    फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल ने एक ट्वीट में लिखा- 'फिल्म बधाई हो और नमस्ते इंग्लैंड की रिलीज डेट बदलने से फिल्म को नुकसान हो सकता है। सुबह को शोज में दोनों ही फिल्मों ने एवरेज कलेक्शन किया है। जबकि बधाई हो नमस्ते इंग्लैंड से अच्छा प्रदर्शन कर रही है।'

    11:01 (IST)18 Oct 2018
    फिल्म में नहीं लिखा गया एक भी डायलॉग

    डायरेक्टर अमित शर्मा ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, ''मैं हमेशा से कॉमेडी फिल्म बनाना चाहता था। जिसके बाद मैं एक स्चुएशनल कॉमेडी फिल्म बनाने का विचार किया। आपको यह आइडिया फिल्म के ट्रेलर से पता चला होगा। हमने लोगों को हंसाने के लिए एक भी डायलॉग नहीं लिखा है।''

    10:39 (IST)18 Oct 2018
    आयुष्मान खुराना और अर्जुन कपूर की फिल्मों की टक्कर

    'बधाई हो' के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' रिलीज हुई है। ऐसे में माना जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों की टक्कर हो सकती है।

    10:20 (IST)18 Oct 2018
    देखें फिल्म का ट्रेलर

    10:01 (IST)18 Oct 2018
    नीना गुप्ता ने कहा

    नीना गुप्ता ने फिल्म को लेकर कहा, ''हिंदी फिल्मों में किसी ने इस तरह ( बुजुर्ग महिला का प्रेग्नेंट होना) नहीं दिखाया है। यह एक खूबसूरत फिल्म है। फिल्म आपको हंसाती तो कभी रुलाती भी है। मैं हमेशा से एक मध्यमवर्गीय महिला का रोल अदा करना चाहती थी।''

    09:43 (IST)18 Oct 2018
    ओपनिंग डे हो सकती है इतनी कमाई

    ट्रेड एनालिस्ट गिरिश जौहर ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, ''बधाई हो एक लाईट कॉमेडी फिल्म है। फिल्म का ट्रेलर काफी प्रभावित करने वाला था। जिसके कारण फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ गया। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म ओपनिंग डे पर 6-7 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।''