Badhaai Ho Box Office Collection Day 1: आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘बधाई हो’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फैमिली ड्रामा फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स के भी पॉजिटिव कमेंट्स मिले हैं। फिल्म में आयुष्मान और सान्या के अलावा गजराज राव और नीना गुप्ता भी लीड भूमिका में हैं। फिल्म में सभी एक्टर्स ने शानदार एक्टिंग की है। ‘बधाई हो’ के साथ ही सिनेमाघरों में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ भी रिलीज हुई है। ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो बधाई हो बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती शोज में ‘नमस्ते इंग्लैंड’ से अच्छा प्रदर्शन करने में सफल हुई है।

ट्रेड एनालिस्ट गिरिश जौहर ने कहा, ”बधाई हो एक लाइट कॉमेडी फिल्म है जिसका ट्रेलर भी काफी प्रभावित करने वाला था। ट्रेलर की वजह से लोगों के बीच उत्साह बढ़ गया था। इसलिए उम्मीद है कि फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ से ज्यादा अच्छी ओपनिंग बॉक्स ऑफिस पर कर सकती है। उम्मीद जताई जा रही थी कि फिल्म रिलीज के पहले दिन 6-7 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है।” हालांकि फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा का कारोबार किया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने ओपनिंग डे पर 7 करोड़ 29 लाख रुपए का बिजनेस किया है।

Badhaai Ho Movie Review: कौशिक परिवार में आ गई खुशियां, परिवार संग मिलकर कहिए ‘बधाई हो’

Badhaai Ho: फिल्म में आयुष्मान खुराना लीड भूमिका में हैं।

‘बधाई हो’ और ‘नमस्ते इंग्लैंड’ पहले 19 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थीं लेकिन बाद में दशहरा की छुट्टी पड़ने के कारण फिल्मों को गुरुवार को रिलीज कर दिया गया। जौहर का कहना है, ”गुरुवार के दिन छुट्टी न होने के कारण फिल्म की कमाई में प्रभाव पड़ सकता है। अन्त में सब कुछ ऑडियंस की माउथ पब्लिसिटी पर निर्भर करता है। आज कल लोग एक्टर्स ने ज्यादा कंटेंट को तवज्जो देते हैं।” कौशिक परिवार की यह कहानी सेलेब्स के साथ ही दर्शकों को भी भा रही है। फिल्म का बजट करीब 20 करोड़ रुपए का बताया जाता है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म अपने बजट के आंकड़े को तीन-चार दिन के भीतर पार कर लेगी।