BMCM vs Maidaan Box Office Collection: अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ एक साथ ईद के मौके पर रिलीज हुईं। ‘मैदान’ लेकिन इनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारी अंतर देखने को मिल रहा है। अक्षय कुमार की फिल्म ने अजय देवगन स्टारर से कई ज्यादा कमाई कर ली है। ‘मैदान’ का कुल कलेक्शन 9.86 करोड़ हुआ है और बात ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की करें तो इस फिल्म ने कुल 22.65 करोड़ कमा लिए हैं।

‘बड़े मियां छोटे मियां’ कलेक्शन

फिल्म को लेकर लंबे समय से क्रेज बना हुआ था और रिलीज के बाद इसे मिले जुले रिएक्शन मिल रहे हैं। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 15.65 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 7 करोड़ हुआ है, शुक्रवार होने के बावजूद फिल्म का ये कलेक्शन मेकर्स के लिए चिंता का विषय हो सकता है। हालांकि शनिवार और रविवार के दिन इसकी कमाई में भारी उछाल देखने को मिल रहा है।

फिल्म में अक्षय और टाइगर के अलावा मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी अहम भूमिका में नजर आ रही हैं। इनके अलावा साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन विलेन की भूमिका में हैं। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा का भी तगड़ा रोल है। फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है। इसका प्रोडक्शन वासु भगनानी, जैकी भगनानी, अली अब्बास, दीपशिखा देशमुख, हिमांशु किशन मेहरा ने मिलकर किया है।

‘मैदान’ का कलेक्शन

अब बात अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ की करें तो इसका पेड प्रीमियर 10 अप्रैल की शाम ही शुरू हो गया था। बावजूद इसके ये फिल्म BMCM को टक्कर नहीं दे पाई है। फिल्म ने पहले दिन केवल 2.6 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे दिन इसका कलेक्शन 4.5 करोड़ रहा और तीसरे दिन फिल्म ने 2.75 करोड़ कमाये हैं।

फिल्म का निर्देशन अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने किया है और इसका निर्माण बोनी कपूर और ज़ी स्टूडियोज़ ने किया है। इसमें अजय देवगन के अलावा प्रियामणि, गजराज राव, रुद्रनील घोष, मधुर मित्तल और कई अन्य कलाकार हैं।