पूजा एंटरटेनमेंट के वासु भगनानी और उनके बेटे जैकी भगनानी ने कुछ दिन पहले फिल्म निर्माता और निर्देशक अली अब्बास जफर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि BMCM की शूटिंग के दौरान अली ने लगभग 9.50 करोड़ रुपये की हेराफेरी की थी।

इसके बाद अली ने भी भगनानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसमें दावा किया गया कि उन्हें ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का निर्देशन करने के लिए फीस नहीं मिली थी, जो 7.30 करोड़ है। अब इस मामले में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के कई क्रू मेंबर्स ने भी डायरेक्टर अली अब्बास जफर का सपोर्ट किया है।

क्रू मेंबर्स ने किया अली को सपोर्ट

हाल ही में, अली अब्बास जफर उन लोगों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इससे पहले ‘मिशन रानीगंज’ के निर्देशक टीनू देसाई ने कुछ महीने पहले इसी तरह की शिकायत की थी। वहीं, वासु ने भी अली पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने अबू धाबी में फिल्म की शूटिंग के दौरान मिली सब्सिडी फंड का दुरुपयोग किया।

जैसे ही यह खबर लोगों के सामने आई इसके बाद फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के क्रू मेंबर्स ने डायरेक्टर अली अब्बास जफर को सपोर्ट किया। क्रू मेंबर्स ने कहा कि जफर के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में बतौर अभिनेता काम करने वाले खालिद ने शेयर किया कि उन्हें, फिल्म के कई क्रू मेंबर्स की तरह अपने भुगतान के लिए पूजा एंटरटेनमेंट से भीख मांगनी पड़ी।

खालिद ने आगे कहा कि उन्होंने भुगतान के बारे में जैकी से भी बात की थी, लेकिन भुगतान किए जाने के आश्वासन के बाद, अभिनेता-निर्माता ने उन्हें ब्लॉक कर दिया। सिर्फ इतना ही नहीं, ऐसी स्थिति में सिर्फ AAZ Films की टीम ही थी, जो हमेशा कॉल का जवाब देती थी और मुझे भरोसा दिलाती थी कि मुझे भुगतान किया जाएगा। AAZ Films की टीम ने हमें भुगतान किया और हमारा बकाया चुकाया। जफर पर झूठे आरोप नहीं लगाए गए होते, तो वह इस बारे में बात नहीं करते।

एक्शन डायरेक्टर ने कही ये बात

फिल्म के एक्शन डायरेक्टर परवेज शेख ने अपनी बात रखते हुए कहा कि AAZ FILMS पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। मैं 2014 से अली अब्बास जफर के साथ काम कर रहा हूं और मुझे कभी भी भुगतान को लेकर कोई समस्या नहीं आई है। जब बात बिजनेस की आती है, तो वे अपनी बात के पक्के होते हैं।

आखिरकार, फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के लिए अबू धाबी से सब्सिडी के पैसे जारी होने के बाद, मेरा बकाया चुका दिया गया। मैं AAZ फिल्म्स की टीम और खास तौर पर अली अब्बास जफर, हिमांशु मेहरा का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जिन्होंने मूवी स्टंट आर्टिस्ट एसोसिएशन के जरिए मेरे सभी भुगतान और मेहनती स्टंटमैन के वेतन का भुगतान किया।

अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने बताया कि बीएमसीएम की शूटिंग के लिए लंदन ले जाए गए उनके महंगे उपकरण अभी भी स्टूडियो के पास हैं। हमें इस बारे में कोई जवाब नहीं मिला कि हम उन्हें कब उन्हें वापस लेंगे। हमने पूजा एंटरटेनमेंट के साथ ‘ईगल’ नामक एक अन्य प्रोजेक्ट पर काम किया है और आज तक हमें कर्मचारियों के वेतन और उपकरणों के लिए भुगतान नहीं मिला है।

फिल्म एडिटर स्टीवन बर्नार्ड ने बताया कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज के 5 महीने से ज्यादा समय तक उनका भुगतान नहीं हो पाया। मेरे पिता 2 महीने से ज्यादा समय से अस्पताल में भर्ती थे और मुझे पैसे की जरूरत थी। मैंने रोज संपर्क किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इस दौरान, AAZ फिल्म्स ने मेरा साथ दिया और मुझे भरोसा दिलाया कि मुझे मेरा पारिश्रमिक मिल जाएगा। आखिरकार, अबू धाबी से सब्सिडी जारी होने के बाद इस हफ्ते, AAZ फिल्म्स की टीम की बदौलत, मुझे पूरी किस्त मिल गई।