Bade Miyan Chote Miyan Movie Review, BMCM Movie Review in Hindi: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी बड़े पर्दे पर आग लगाने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म पहले 10 अप्रैल यानी आज रिलीज होने वाली था, लेकिन अब ये एक दिन बाद 11 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज हो रही है। फिल्म के टीजर से लेकर ट्रेलर तक काफी दिलचस्प है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक साथ नजर आने वाले हैं और दोनों ही सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म की मस्ती की कुछ झलकियां फैंस को दिखा रहे हैं।

Bade Miyan Chote Miyan Movie Review & Rating in Hindi LIVE: Read Here

ट्विटर पर फिल्म को लेकर फैंस का क्रेज साफ देखा जा सकता है। लोगों का कहना है कि ये एक ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है। इसमें अक्षय कुमार और टाइगर का ढेर सारा एक्शन देखने को मिलेगा। अक्षय सेना ने ट्विटर पर फिल्म की खूब तारीफ की है। उन्होंने यूट्यूबर शान पराशर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फिल्म की तारीफ कर रहे हैं।

एक फैन ने लिखा, “खेल तो अब शुरू हुआ है। प्रलय आ रही है बस एक दिन में। बड़े मियां छोटे मियां कल थिएटर में देखें। अपने टिकट अभी बुक कर लें।” सलमान खान ने भी दोनों ने कुछ दिन पहले फिल्म के लिए बधाई दी थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, “बड़े मियां छोटे मियां, अक्की और टाइगर दोनों को बधाई, फिल्म बहुत बड़ी हिट होगी। ट्रेलर बहुत अच्छा लगा और अली तुम्हें इस फिल्म से टाइगर और सुल्तान का रिकॉर्ड तोड़ना है। उम्मीद है कि हिंदुस्तान को आप और आप को हिंदुस्तान ईदी दे।”

फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने अपनी जी जान लगा दी है। दोनों ही एक्टर्स अलग-अलग तरह से अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। इस वक्त वह दुबई में हैं और दर्शकों के बीच अपनी छाप छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। फिल्म के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की है इसके बारे में उन्होंने वहां लोगों को बताया है। फिल्म में कई सीन शूट करने के वक्त एक्टर्स को गर्मी झेलनी पड़ी। अक्षय ने कहा, “काफी गर्मी थी और हमें पहनने के लिए लेदर जैकेट दी गई थी, लेकिन हमें कोई परेशानी नहीं हुई क्योंकि हमें अच्छी खासी रकम दी गई है।”