क्या बच्चन परिवार के सभी सदस्यों के बीच सब कुछ ठीक है? यह सवाल उठा उस वक्त जब बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन एक अवॉर्ड शो में परिवार के बाकी सदस्यों से अलग अकेले रेड कार्पेट पर पहुंची। असल में हाल ही में पूरे बच्चन परिवार ने एक मैगजीन के लिए साथ में फोटोशूट कराया है। ऐसे में अवॉर्ड नाइट में सभी यही उम्मीद कर रहे थे कि पूरा बच्चन परिवार साथ में नजर आएगा। बिग-बी अपनी पत्नी जया बच्चन, बेटी श्वेता नंदा और नव्या नवेली के साथ सेट पर पहुंचे और उनके साथ ऐश्वर्या कहीं भी नहीं थी। सभी की नजरें ऐश को ही तलाश रही थीं लेकिन ऐश नहीं पहुंची। इसके बाद जब पूरा बच्चन परिवार वहां से निकल गया तब ऐश्वर्या राय अकेली रेड कार्पेट पर पहुंची। उन्होंने ब्लैक कलर की डिजाइनर ड्रेस पहनी थी जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं।
ऐश के अकेले रेड कार्पेट पर पहुंचने के बाद यह सवाल उठने लगे कि क्या ऐश्वर्या और बाकी बच्चन परिवार के बीच सब कुछ ठीक नहीं है? ऐश्वर्या राय के अवॉर्ड नाइट में अकेले पहुंचने के पीछे क्या वजह थी। जूम टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐश्वर्या राय इस अवॉर्ड नाइट पर पूरे परिवार के साथ नजर आने वाली थीं लेकिन आखिरी वक्त पर अपना फैसला बदल लिया। गौरतलब है कि ऐश्वर्या आखिरी बार फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में नजर आई थीं। इस फिल्म में वह रणबीर कपूर के साथ नजर आई थीं और उनके साथ अनुष्का शर्मा भी थीं। इस साल उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज नहीं हुई है लेकिन पिछले दिनों वह एक नई प्रॉपर्टी खरीदने और न्यूयॉर्क में अभिषेक के साथ छुट्टियां मनाने की तस्वीरों को लेकर जरूर चर्चा में रही थीं।
ऐश की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह फिल्म फैनी में नजर आएंगी। खबरों की मानें तो वह इस फिल्म में अनिल कपूर के साथ नजर आ सकती हैं।