आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ को साल 2016 में रिलीज किया गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर ‘बाहुबली 2’ तक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2000 करोड़ रुपए रहा था। फिल्म की कहानी हरियाणा की महिला पहलवान बबीता फोगाट और उनके पिता महावीर फोगाट की थी। इसे दर्शकों से भरपूर प्यार मिला था। ऐसे में अब पहलवान बबीता फोगाट ने फिल्म को लेकर सालों के बाद दावा किया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए उनके परिवार केवल एक करोड़ रुपए ही मिले थे।

दरअसल, बबीता फोगाट ने न्यूज 24 से बात की। इस दौरान उन्होंने बातचीत में ‘दंगल’ की कमाई का जिक्र किया और बताया कि फिल्म ने दुनियाभर में 2000 करोड़ रुपए कमाए और उसमें से उनकी फैमिली को केवल एक करोड़ रुपए ही मिले। इंटरव्यू में एंकर द्वारा पहलवान से राजनीति में आईं बबीता फोगाट से पूछा जाता है, ‘मुझे लग रहा है कि आप अभी भी इसे हल्का करके बता रही हैं। 2000 करोड़ रुपए में से आपको कितना दिया गया है?’ इस पर बबीता कहती हैं, ‘एक पर्सेंट में आप कितना मानते हैं?’ जवाब आता है, ’20 करोड़।’ इस पर वो हंसने लगती हैं और कहती हैं, ’20 करोड़ का भी एक पर्सेंट कर दें तो?’ इस पर एंकर शॉक्ड रह जाते हैं और कहते हैं, ’20 लाख होता है।’ फिर बबीता बोल देती हैं कि उनके परिवार वो एक करोड़ रुपए दिए गए।

इस बातचीत को आगे बढ़ाते हुए एंकर पूछते हैं, ‘दुख होता होगा ये देखकर कि हमारे नाम पर फिल्म कमा रही है?’ इस पर बबीता फोगाट पिता की कही बात को याद करती हैं और कहती हैं, ‘पापा ने एक ही चीज कही थी। पापा ने कहा था कि लोगों का प्यार सम्मान चाहिए। छोड़ दीजिए इन सब चीजों को। क्योंकि जब नाम हटाने बातें हुईं तो पापा ने कहा कि लोगों का प्यार सम्मान चाहिए।’ अंत में बबीता फिल्म से मिली लोकप्रियता को भी नहीं नकारती हैं और कहती हैं, ‘लोगों ने दिया है ये प्यार।’

8 साल पहले रिलीज हुई थी ‘दंगल’

बहरहाल, अगर आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ की रिलीज की बात की जाए तो इसे 23 दिसंबर, 2016 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म का डायरेक्शन नितेश तिवारी ने किया था। फिल्म में आमिर खान, सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख को अहम रोल में देखा गया था। उनके साथ सपोर्टिंग रोल में अपारशक्ति खुराना और एक्ट्रेस साक्षी तंवर को भी देखा गया था। आमिर खान इस फिल्म को को-प्रोड्यूसर भी रहे थे।