Babil Khan Video: दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे एक्टर बाबिल खान इस समय चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल बीते दिन उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ, जिसमें वह रोते हुए बॉलीवुड को फेक बता रहे थे। इसके अलावा उन्होंने अपने इस वीडियो में अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी, अर्जुन कपूर, राघव जुयाल और शनाया पांडे समेत कई सेलेब्स का नाम भी लिया था। साथ ही उन्होंने बॉलीवुड के कुछ लोगों को असभ्य बताया। वीडियो वायरल होने के बाद बाबिल ने अपना इंस्टाग्राम डीएक्टिवेट कर दिया। हालांकि, फिर कुछ बाद ही वह इंस्टाग्राम पर वापस आ गए।
यहां तक कि वीडियो वायरल होने के बाद उनके परिवार और टीम की तरफ से एक बयान भी जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि बाबिल के वीडियो का गलत मतलब निकाला गया है। फिर जैसे ही बाबिल ने इंस्टाग्राम पर वापसी की उन्होंने एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, वीडियो को बहुत गलत तरीके से लिया गया।
मैं समर्थन दिखाने की कोशिश कर रहा था। वास्तव में अब मुझमें इसमें शामिल होने की एनर्जी नहीं है, लेकिन मैं ऐसा कर रहा हूं, क्योंकि अपने साथियों के प्रति मेरी जिम्मेदारी है, जिनकी मैं वास्तव में तारीफ करता हूं। इसके बाद बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने बाबिल खान का सपोर्ट किया।
अनन्या ने बाबिल को सपोर्ट
बाबिल ने अपने वीडियो में अनन्या का नाम भी लिया था। हालांकि इस विवाद और बहस के बीच एक्ट्रेस ने उन्हें सपोर्ट किया। अनन्या ने बाबिल के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “बाबिल, आपके लिए सिर्फ प्यार और अच्छी ऊर्जा, हमेशा आपके साथ।”
हर्षवर्धन राणे ने दी ये सलाह
हर्षवर्धन राणे ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, “प्रिय बाबिल खान, आपको एक्टिंग में भगवान का जेनेटिक आशीर्वाद मिला है। हमें विरासत को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है, प्लीज कला को अपना बेस्ट दें और परेशानियों से दूर रहने के लिए आफ्टरपार्टी और इवेंट से बचें। अगर आप उन्हें इजाजत नहीं देंगे, तो लोग आपके साथ बुरा व्यवहार नहीं करेंगे। आपको खड़े होने की जरूरत है। खड़े होने के लिए, आपको ताकत की आवश्यकता होगी, इसलिए ध्यान रखें। शराब और ऐसी किसी भी चीज से दूर रहें।
रिद्धि डोगरा ने कही ये बात
इसके अलावा रिद्धि डोगरा ने भी एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि बाबिल के टूटने का वीडियो देखकर हैरान तो हुई, लेकिन आश्चर्य नहीं हुआ। मैं तुम्हें पूरी तरह से समझती हूं। हां, यह जगह साधारण लोगों के लिए नहीं है। यह बिलकुल भी नहीं है। आपको अपनी सुरक्षा करनी होगी। बाबिल ध्यान रखना। यह हमारे मानसिक स्वास्थ्य के लायक नहीं है। ऐसे लोगों के साथ रहें जो सुरक्षित महसूस करवाते हैं। इसके अलावा शालीन भनोट, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल ने भी बाबिल खान को सपोर्ट किया।
बाबिल खान ने रोते हुए खोली थी स्टार किड्स की पोल, फिर डिलीट किया इंस्टाग्राम अकाउंट, अब परिवार ने दी सफाई