एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार की देर रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। राजनीति से लेकर बॉलीवुड गलियारे में मामत छाया हुआ है। इस घटना के जानकारी मिलते ही कोई लीलावती अस्पताल पहुंच रहा है तो कोई सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर उनकी मौत पर दुख जता रहा है। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है और दो को हिरासत में ले लिया है। अभी भी एक अज्ञात शख्स गायब है, जिसकी खोज जारी है। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने एक पोस्ट शेयर की है और बाबा सिद्दीकी के हत्याकांड पर सवाल उठाए हैं।

बाबा सिद्दीकी की मौत की घटना के बाद नेहा सिंह राठौर ने शनिवार की देर रात को ही एक्स यानी कि ट्विटर पर पोस्ट शेयर की है। इस घटना जानकारी मिलते ही लोकगायिका ने सलमान और शाहरुख के साथ बाबा सिद्दीकी की फोटो शेयर की। इसे शेयर करते हुए अपने ऑफिशियिल एक्स अकाउंट पर सवाल उठाते हुए लिखा, ‘महाराष्ट्र में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई। ये ‘छोटी घटना’ तो नहीं है न? कौन जिम्मेदार है इसका?’ नेहा के इस सवाल के बाद यूजर्स उनकी पोस्ट पर खूब रिएक्शन देने लगे। इसमें कइयों ने सिद्दीकी की मौत पर दुख जताया तो कइयों ने नेहा के सवाल उठाने पर उन्हें ट्रोल कर दिया और भद्दे कमेंट्स भी किए। हालांकि, इन सब पर नेहा की ओर से कोई रिएक्शन नहीं दिया गया है।

गौरतलब है कि एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी पर शनिवार की रात अपराधियों कई राउंड फायरिंग की। इसमें तीन अपराधियों के होने की बात कही जा रही है, जिसमें से दो को हिरासत में ले लिया गया है। इसमें से एक हरियाणा और दूसरा उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है। घटना शनिवार रात 9 बजकर 20 मिनट के बीच हुई। घटना को पटाखों की आवाज में अंजाम दिया गया। बाबा सिद्दीकी को गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और हिरासत में लिए गए दोनों लोगों से पूछताछ जारी है। उनकी ओर से दावा किया जा रहा है कि वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से ताल्लुक रखते हैं। इस बात के सामने आने के बाद चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। इस घटना के बाद कई सवाल उठाए जा रहे हैं कि सलमान खान से करीबी होने की सजा मिली है? हालांकि, ये साफ नहीं हो पाया है कि मामला क्या है। गौरतलब है कि सलमान खान को लॉरेंस बिश्वोई गैंग से कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है और एक बार उनके घर फायरिंग भी कराई थी।