एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार को देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या की जिम्मेदारी बिश्वोई गैंग ने ली है। बाबा सिद्दीकी की मौत का झटका ना केवल राजनीति गलियारों को लगा बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी गहरे सदमे में हैं। इस घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। बाबा बॉलीवुड वालों के बेहद ही करीब थे। वो सलमान खान के बेहद करीबी और अजीज दोस्त थे। गोली लगने की खबर मिलते ही सलमान खान देर रात उनका हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंच गए थे। लेकिन, उनकी जान को बचाया नहीं जा सका। रविवार को बाबा सिद्दीकी की अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स पहुंचे थे और उन्होंने नम आंखों से विदाई दी। अजीज दोस्त को खो देने की वजह से सलमान खान बुरी तरह से टूट गए, इसका दर्द उनके चेहरे पर साफतौर से दिखा है।
बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान खान बुरी तरह से टूट गए हैं। सोशल मीडिया पर बाबा की अंतिम यात्रा के वीडियोज और फोटोज वायरल हो रहे हैं। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि बाबा सिद्दीकी को अंतिम विदाई देने के लिए सलमान खान के अलावा जरीन खान, एमसी स्टैन, शिखर और वीर पहाड़िया, उर्वशी रौतेला, सना खान और उनके पति मुफ्ती अनस सिद्दीकी, सोहेल खान, शूरा खान और यूलिया वंतूर जैसे सेलेब्स पहुंचे थे।
बाबा सिद्दीकी की अंतिम विदाई से सलमान खान की एक फोटो सामने आई है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्टर अपने अजीज दोस्त को नम आंखों से अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे। दोस्त को खोने का दर्द उनके चेहरे पर साफतौर से देखने के लिए मिल रहा है। वो अंदर तक बुरी तरह से टूट गए हैं।
फूट-फूटकर रोईं सना खान
सोशल मीडिया पर सना खान की भी तस्वीरें सामने आई हैं। फोटोज में देखने के लिए मिल रहा है कि सना खान अपने पति अनस सैय्यद के साथ बाबा सिद्दीकी को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंची थीं। इस दौरान वो फूट-फूटकर रोते हुए दिखीं। उनका वीडियो सामने आया है। इसमें शोबिज से दूरियां बना चुकीं एक्ट्रेस मायूस और रोते-बिलखते नजर आ रही हैं। उन्हें पति अनस संभालते हुए दिखे।
इसके साथ ही उर्वशी रौतेला का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखने के लिए मिला कि वो भी बाबा सिद्दीकी की अंतिम विदाई में भावुक हो गई थीं। उनके अलावा एमसी स्टान, पूजा भट्ट, मन्नारा चोपड़ा, रश्मि देसाई, अदा खान, शूरा खान जैसे सेलेब्स ने पहुंचे और बाबा सिद्दीकी को अंतिम विदाई देकर श्रद्धांजलि दी।
‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग रोककर अस्पताल पहुंचे थे सलमान
आपको बता दें कि बाबा सिद्दीकी को गोली लगने की खबर लगते ही सलमान खान ने ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग रोक दी थी। वो देर रात को ही अस्पताल पहुंचे थे। बाबा सिद्दीकी को पर तीन शूटर्स ने हमला किया था और 2-3 राउंड फायरिंग की थी, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन, वहां पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।