रविवार 16 अप्रैल को बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) के घर सितारों का जमावड़ा रहा। बीती रात को उनके घर पर रमजान के महीने में इफ्तार पार्टी रखी गई थी, जिसमें बी-टाउन से ढेरों सितारों ने शिरकत की थी। इसमें शाहरुख, सलमान, पूजा हेगड़े, आयुष शर्मा, अर्पिता खान और ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कह चुकीं एक्ट्रेस सना खान (Sana khan) ने भी शिरकत की थी। ऐसे में सना का इस पार्टी से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उनके पति अनस सईद उन्हें खींचकर ले जाते हुए दिखे थे और प्रेग्नेंट एक्ट्रेस मना कर रही थीं कि वो नहीं चल सकती हैं। इसके बाद वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गए थे। इसी बीच अब इस मामले पर सना ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

सना खान ने वायरल हो रहे वीडियो को नोटिस किया और इसी वीडियो के कमेंट सेक्शन में अपना रिएक्शन दिया। पति का जिस तरह से सना खान का खींचते हुए वीडियो वायरल हुआ था उसे देखकर लोग काफी चिंता में आ गए थे। इसे नोटिस करने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस से अनुरोध किया कि ‘प्यारे भाई और बहनों चिंता की कोई बात नहीं है मैं ठीक हूं।’

सना लिखती हैं कि ‘वीडियो में संज्ञान में अभी आया है। मुझे पता है कि ये बहुत ही अजीब लग रहा है। मैं काफी देर से खड़ी थी और मुझे पसीना आने लगा था। मैं अनकंफर्टेबल होने लगी थी। इसलिए वो मुझे इतने जल्दी लेकर जा रहे थे ताकि मैं बैठ सकूं और मुझे थोड़ी हवा लग सके। मैं ही वो थी जिसने कहा था जल्दी चलो। हम किसी पैपराजी को डिस्टर्ब नहीं करना चाहते थे। मेरा आप सभी से अनुरोध है कि इसे आप लोग गलत तरीके से ना लें। मेरे लिए चिंता दिखाने के लिए आप सभी का धन्यवाद और आप सभी को ढेर सारा प्यार’।

सना खान का हाथ पकड़कर खींचते दिखे अनस

दरअसल, बिग बॉस फेम एक्ट्रेस सना खान का पति अनस सईद के साथ बाबा सिद्दीकी की पार्टी से वीडियो सामने आया था, जिसमें पति अनस उनका हाथ पकड़कर जल्दी-जल्दी चलते हुए नजर आ रहे थे और वहीं, सना खान दौड़ रही थीं। वो उनसे बार-बार कह रही थीं कि वो इतनी जल्दी नहीं चल सकती हैं। मगर वो उन्हें फिर भी खींचते हुए दिखे थे। इसके बाद यूजर्स ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। अगर यूजर्स के रिएक्शन की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘ऐसी हालत में क्यों खींच रहे हो?’। दूसरे ने लिखा, ‘दिमाग तो सही है, आप उसे इस हालत में क्यों खींच रहे हो?’। इसके साथ ही एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सीरियसली… आराम से भाई तुम्हारी ही पत्नी है।’ इसी तरह से लोग इस खूब कमेंट्स कर रहे थे।