म्यूजिक इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक रैपर हैं। जब रैप सॉन्ग की बात आती है तो आज के युवाओं के दिमाग में सबसे पहले Yo Yo Honey Singh, बादशाह और रफतार का नाम आता है। लेकिन हम आपको बता दें कि इन लोगों ने भारत में रैप सॉन्ग का चलन शुरू नहीं किया था। भारत में सबसे पहले रैप करने वाले हरजीत सिंह सहगल उर्फ बाबा सहगल हैं। जिन्हें ‘किंग ऑप रैप’ के नाम से भी जाना जाता है।
जान से मारने की मिली धमकी तो छोड़ा भारत
बाबा सहगल ने 1990 में ही रैप की शुरुआत कर दी थी। लोगों को उनके रैप सॉन्ग खूब पसंद आया करते थे, लेकिन जिस वक्त उनका करियर बुलंदियों पर था वह भारत छोड़ने के लिए मजबूर हो गए। जिस वक्त बाबा सहगल का करियर फल-फूल रहा था। उस वक्त उन्हें अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिलने लगीं। लेकिन उन्होंने उसे नजरअंदाज कर दिया। लेकिन कुछ समय बाद गायक गुलशन कुमार की गोली मारकर हत्या हो गई थी। जिसके बाद बाबा सहगल ने अपना अच्छा-खासा करियर बीच में छोड़ा और वह सिंगापुर चले गए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगापुर में उन्होंने खुद को संगीत से दूर कर लिया और बिजनेस शुरू कर दिया। उन्होंने अपना सारा पैसा बिजनेस में लगा दिया। हालांकि उनका बिजनेस भी नहीं चला और वह दिवालिया हो गए। इसके बाद उन्होंने वापस भारत आने का फैसला किया।
साउथ फिल्म में किया काम
जब बाबा सहगल भारत लौटे तो कमबैक करने में चिरंजीवी ने उनकी मदद की। इस बारे में बात करते हुए बाबा सहगल ने अपने इंटरव्यू में कहा था, “मुझे 90 के दशक में भी साउथ इंडस्ट्री से ऑफर मिलते थे। लेकिन वह मेरे प्रिय मित्र चिरंजीवी ही थे जो मुझे “जलसा” के साथ टॉलीवुड में वापस ले आए। मैं भाग्यशाली हूं कि लोगों को अब भी मुझ पर भरोसा है।”
बाबा सहगल ने 1990 में अपने म्यूजिक एल्बम ‘दिलरुबा’ के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी सबसे बड़ी हिट 1992 में ‘ठंडा ठंडा पानी’ से आई, जिसके 5 मिलियन कैसेट बिके और यह उनका पहला सफल रैप एल्बम बन गया। वह एमटीवी एशिया पर म्यूजिक वीडियो ब्रॉडकास्ट करने वाले पहले भारतीय आर्टिस्ट थे। उनके कुछ हिट एल्बमों में ‘मैं भी मैडोना’, ‘बाबा बचाओ ना’, ‘डॉ. ढींगरा’, ‘मिस 420’, ‘इंडियन रोमियो’ शामिल हैं। इसके साथ ही वह जूम पर टीवी शो ‘संता और बंता न्यूज अनलिमिटेड की एंकरिंग भी कर चुके हैं।