योग गुरु बाबा रामदेव के मुंबई में योग शिविर में बुधवार को एक्‍ट्रेस शिल्‍पा शेट्टी शामिल हुई। बाबा रामदेव और शिल्‍पा शेट्टी दोनों ने मंच शेयर किया और कई आसन किए। दोनों ने वहां मौजूद लोगों को कई आसन सिखाए। गौरतलब है कि शिल्‍पा शेट्टी भी योग की मुरीद हैं। वे अपनी योगा सीडी भी बाजार में उतार चुकी हैं।

Watch Video:

 

See Pics: