सोशल मीडिया से वायरल हुए ‘बाबा का ढाबा’ के संचालक कांता प्रसाद ने यूट्यूबर गौरव वासन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके साथ पैसों को लेकर धोखाधड़ी की है। उनका आरोप है कि गौरव वासन ने अपना अकाउंट नंबर देकर उनके नाम पर आया पैसा अपने पास रख लिया है। अब इस मामले में खुद गौरव वासन सामने आए हैं और उनका कहना है कि जितने पैसे अकाउंट में आए बाबा को चेक से दे दिया गया है।
वरिष्ठ पत्रकार मिलिंद खांडेकर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर लिखा है, ‘बाबा का ढाबा के कांता प्रसाद का कहना है कि उनके नाम पर 20 लाख आए, गौरव ने हेराफेरी की। गौरव का कहना है कि उनके खाते में बाबा के नाम 2.33 लाख रुपए आए जो उन्होंने चेक से दे दिए। अच्छी कहानी का दुखद अंत हो रहा है।’
वीडियो में गौरव मीडिया से बातचीत में कह रहे हैं, ‘जो भी आरोप मुझ पर लगाए जा रहे हैं, सब गलत हैं, बेकार की नकारात्मकता फैलाई जा रही है, मुझे बदनाम करने की कोशिश हो रही है। आप सबने देखा कि मैंने कितने बड़े पैमाने पर उनकी मदद की। मैं ये सब काम पहले से ही करता आया हूं। ये रातोंरात नहीं हुआ कि मैंने वीडियो बनाया और उनकी मदद हो गई। मैंने बहुत लोगों की मदद की लेकिन कभी फंड रेज नहीं किया। अगर मेरे मन में कोई चोर होता, तो मैं सिर्फ इन्हीं के लिए क्यों फंड रेज़ करता।’
बाबा vs यूट्यबर गौरव
बाबा का ढाबा के क़ामता प्रसाद का कहना है कि उनके नाम पर ₹20 लाख आएँ , गौरव ने हेराफेरी की
गौरव का कहना है कि उनके खाते में बाबा के नाम ₹2.33 लाख आएँ जो उन्होंने चेक से दे दिए
अच्छी कहानी का दुखद अंत हो रहा है#BabaKaDhaba pic.twitter.com/e2408xzfYc
— Milind Khandekar (@milindkhandekar) November 2, 2020
उन्होंने आगे बताया, ‘मुझे लगा कि उनको ज़रूरत सबसे ज़्यादा है, इसलिए उनकी मदद के लिए वीडियो बनाई और इतना वायरल रेस्पॉन्स मिलेगा मुझे भी नहीं पता था। उसके बाद मेरे ऊपर आरोप लगते हैं कि बाबा के 20, 25 लाख रुपए मैंने खा लिए। बाबा बिना फैक्ट्स के मेरे ऊपर आरोप लगा रहे हैं।’ गौरव ने मीडिया को अपने अकाउंट डिटेल्स भी दिखाए और बोले, ‘इतनी हद हो गई है कि मुझे अपने और अपने परिवार के पर्सनल डिटेल्स भी शेयर करने पड़ रहे हैं।’
गौरव ने आगे बताया कि वो अपनी मेहनत से यहां पहुंचे हैं और उन्हें अब मदद के बदले बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। भावुक होकर उन्होंने बताया कि अगर मदद का सिला ये दे रहे हैं लोग तो फिर इनकी मदद का क्या फायदा। आपको बता दें कि गौरव वासन वही यूट्यूबर हैं जिन्होंने दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में बुज़ुर्ग कांता प्रसाद के ढाबे का एक वीडियो बनाया था जो बहुत वायरल हो गया था।