Baazaar box office collection: गौरव चावला के निर्देशन में बनी फिल्म बाजार बॉक्स ऑफिस पर दिन-ब-दिन कमाई के मामले में धीमी पड़ती जा रही है। सैफ अली खान स्टारर बाजार दर्शकों को प्रभावित करने में नाकामयाब साबिक हो चुकी है। पहले ही फिल्म के आगे ‘बधाई हो’ जैसी सुपरहिट फिल्म खड़ी थी। अब साउथ की फिल्म ‘सरकार’ ने भी सिनेमाघरों में आ कर कब्जा जमा लिया है। ऐसे में फिल्म की हालत और खराब हो सकती है। फिल्म ने पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर 3 करोड़ 7 लाख रुपए का बिजनेस किया था। इसके बाद फिल्म की कमाई में कुछ खास बढ़ोत्तरी देखने को नहीं मिली। फिल्म का कुल बजट करीब 45 लाख रुपए का बताया जाता है, हालांकि फिल्म अभी तक केवल 22 करोड़ रुपए का ही बिजनेस कर सकी है।
ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श के नए ट्वीट के अनुसार, ‘फिल्म अपनी पोजिशन पर जमकर रहने में नाकामयाब रही है। शुक्रवार को फिल्म ने 1.27 करोड़ रुपए कमाए। शनिवार को फिल्म ने कमाए 1.49 करोड़ रुपए। रविवार को फिल्म की कमाई हुई- 1.71 करोड़ रुपय। इस हिसाब से फिल्म ने टोटल कमाई कर ली है-22.52 करोड़ रुपए।’ तरण आदर्श ने बताया कि फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में18 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे हफ्ते में फिल्म ने कमाए थे- 4.47 करोड़ रुपए। अब टोटल कलेक्शन हो चुका है- 22.52 करोड़ रुपए।
#Baazaar had a steady run due to no strong opposition… Will have to score till Thu when #TOH arrives… [Week 2] Fri 1.27 cr, Sat 1.49 cr, Sun 1.71 cr. Total: ₹ 22.52 cr.#Baazaar biz at a glance…
Week 1: ₹ 18.05 cr
Weekend 2: ₹ 4.47 cr
Total: ₹ 22.52 cr
India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) November 5, 2018
फिल्म में सैफ अली खान के अलावा रोहन मेहरा, चित्रांगदा सिंह और राधिका आप्टे भी लीड भूमिका में हैं। फिल्म में राधिका ने रोहन की लेडी लव का रोल अदा किया है। फिल्म में चित्रांगदा सिंह सरप्राइज देती हैं। चित्रांगदा सिंह भी जब इस माइंडगेम में शामिल होती हैं फिल्म में ट्विस्ट आता है। रोहन मेहरा की बाजार डेब्यू फिल्म है।