Baazaar box office collection: सैफ अली खान की फिल्म ‘बाजार’ ने 26 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करने में सफल हो सकती है। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और फिल्म धीमी रफ्तार के साथ ही कमाई करने में सफल हो रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 3 करोड़ 7 लाख रुपए का बिजनेस किया था। इसके बाद फिल्म वीक डेज में भी ठीक-ठाक कमाई करने में सफल हुई है। फिल्म का कुल बिजनेस 20 करोड़ रुपए हो गया है।
दिन के हिसाब से फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म ने फिल्म ने शनिवार को 4 करोड़ 10 लाख रुपए और रविवार को 4 करोड़ 76 लाख रुपए का कारोबार किया था। सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली और फिल्म ने 1 करोड़ 70 लाख रुपए की कमाई की। मंगलवार को फिल्म ने 1 करोड़ 61 लाख रुपए की कमाई की है। बुधवार को फिल्म का कलेक्शन 1 करोड़ 47 लाख रुपए हुआ। गुरुवार को फिल्म 1 करोड़ 38 लाख रुपए का कारोबार करने में सफल रही। शुक्रवार को भी फिल्म करीब 1 करोड़ रुपए का बिजनेस करने में सफल रही है। शनिवार और रविवार का कलेक्शन मिलाकर यह आंकड़ा 20 करोड़ हो गया है।

फिल्म में सैफ अली खान के अलावा चित्रांगदा सिंह, रोहन मेहरा और राधिका आप्टे लीड भूमिका में हैं। फिल्म सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है। ‘बाजार’ फिल्म माइंडगेम पर आधारित है। एक्टर विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा की यह डेब्यू फिल्म है। फिल्म में सैफ अली शकुन कोठारी की भूमिका में नजर आ रहे हैं। शकुन कोठारी एक बिजनेसमैन है जिसे दलाल स्ट्रीट में पैसा लगाने का शौक है। सैफ और रोहन ने अपने रोल के साथ न्याय करने की कोशिश की है। फिल्म में रोहन और राधिका को रोमांस करते हुए दिखाया गया है।

https://www.jansatta.com/entertainment/