Baazaar box office collection Day 4: सैफ अली खान की फिल्म ‘बाजार’ 26 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ‘बाजार’ फिल्म में सैफ अली के अलावा अभिनेत्री राधिका आप्टे और चित्रांगदा सिंह भी लीड भूमिका में हैं। इसी फिल्म से एक्टर विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा ने भी बॉलीवुड में कदम रखा है। फिल्म को लेकर ट्रेड पंडित ऐसे कयास लगा रहे थे कि बाजार फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है। हालांकि फिल्म धीमी रफ्तार से कमाई करने में सफल हो रही है।

फिल्म के कमाई आंकड़ों को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट से साझा किए हैं। तरण के ट्वीट के मुताबिक, ‘फिल्म बाजार की कमाई को दूसरे और तीसरे दिन पॉजिटिव रिस्पांस मिला। वीक डेज भी फिल्म के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुए हैं। फिल्म पहले वीक में सम्मानजनक कमाई करने में सफल हो रही है।’ फिल्म ने शुक्रवार को 3 करोड़ 7 लाख रुपए, शनिवार को 4 करोड़ 10 लाख रुपए और रविवार को 4 करोड़ 76 लाख रुपए की कमाई की थी। मंगलवार को फिल्म के कमाई के आंकड़े मिलाकर ‘बाजार’ ने अबतक 14 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।

तरण आदर्श ने ट्वीट कर ‘बाजार’ के कमाई के आंकड़े साझा किए।

सैफ अली खान ने फिल्म में एक बिजनेसमैन का रोल अदा किया है। सैफ के कैरेक्टर का नाम शकुन कोठारी है। शकुन कोठारी दलाल स्ट्रीट में पैसा लगाने के लिए मशहूर है। एक दिन उसकी मुलाकात जॉब तलाश रहे एक इंजीनियर रोहन मेहरा से हो जाती है। फिल्म में रोहन मेहरा और सैफ अली खान को माइंडगेम खेलते हुए दिखाया गया है। सैफ अली खान की ‘बाजार’ के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार राव और नरगिस फाखरी की फिल्म ‘5 वेडिंग्स’ और नील नितिन मुकेश की फिल्म ‘दशहरा’ ने भी दस्तक दी थी। हालांकि यह दोनों ही फिल्में दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब साबित हुई हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/