सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ अभिनीत मूवी ‘बार बार देखो’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया। मूवी के फर्स्ट लुक में कैटरीना और सिद्धार्थ साथ में दिखाई दे रहे हैं और दोनों अच्छे दिख रहे हैं। फिल्ममेकर करण जौहर ने गुरुवार को मूवी का फर्स्ट लुक माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर जारी किया है।
Here’s the first look from #BaarBaarDekho starring @S1dharthM and #KatrinaKaif releasing on 9th September, 2016 pic.twitter.com/dZscvaJ6w5
— BaarBaarDekho (@BaarBaarDekho_) April 21, 2016
फर्स्ट लुक में सिद्धार्थ और कैटरीना समुद्र किनारे एक दूसरे के गले लगे हुए हैं। एक तस्वीर में कैटरीना और सिद्धार्थ दोनों एक दूसरे की नजरों में नजर डाले स्माइल करते हुए दिख रहे हैं तो दूसरी तस्वीर में कैटरीना चश्मा पहनें हुए नजर आईं। यह एक लव स्टोरी है, जो कि 9 सितंबर को रिलीज होगी।
Here’s another look from #BaarBaarDekho. Which one do you like? pic.twitter.com/ae4ZyiEzCo
— BaarBaarDekho (@BaarBaarDekho_) April 21, 2016
नित्या मेहरा इस मूवी के जरिए डायरेक्शन में डेब्यू कर रही हैं। मूवी को प्रोड्यूस रीतेश सिधवानी, जौहर और फरहान अख्तर ने किया है। यह लव स्टोरी ग्लास्गो, स्कॉटलैंड, बैंकॉक और दिल्ली में शूट की गई है।
Read Also: रणबीर से ब्रेकअप के बाद कैटरीना ने आदित्य रॉय कपूर के साथ सेलिब्रेट किया Rose Day