
अगर बॉक्स ऑफिस पर कमाई की बात करें तो ओपनिंग डे पर फिल्म ने ठीक ठाक कमाई की। अंग्रेजी साइट कोईमोई के मुताबिक फिल्म ने उत्तर भारत के तकरीबन 40 प्रतिशत मल्टीप्लैक्सेज पर कब्जा कर रखा है। वहीं देश के बाकी हिस्सों में 25% स्क्रीन्स पर फिल्म का कब्जा है। उम्मीद की जा रही थी कि ओपनिंग डे पर फिल्म 6 से 8 करोड़ के बीच कमाई करेगी और फिल्म ने उम्मीदों को पूरा करते हुए तकरीबन 6.81 करोड़ की कमाई की। हालांकि अच्छा प्रदर्शन करते हुए फिल्म ने चार दिनों के भीतर 23.53 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म ने रिलीज डेट वाले दिन (9 सितंबर) को 6.81 करोड़ की कमाई की और शनिवार को सबसे ज्यादा 7.81 करोड़ की, रविवार को 6.70 करोड़ की और सोमवार को फिल्म ने सबसे कम 2.37 करोड़ की कमाई की है। यह आंकड़े सिर्फ फिल्म द्वारा भारत के किए गए बिजनेस के आधार पर हैं।
#BaarBaarDekho nosedived on Mon… Fri 6.81 cr, Sat 7.65 cr, Sun 6.70 cr, Mon 2.37 cr. Total: ₹ 23.53 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 13, 2016

#BaarBaarDekho was decent at select plexes… Will have to show substantial growth on Sat+Sun to stay afloat… Fri ₹ 6.81 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 10, 2016


