Baahubali The Eternal War Part 1 Teaser: ‘बाहुबली: द एपिक’ को मिली अच्छी प्रतिक्रिया के बाद, बाहुबली फ्रैंचाइजी के निर्माताओं ने एक नई एनिमेटेड महाकाव्य, दो-भागों वाली एनिमेटेड फिल्म घोषणा की है, फिल्म का टाइटल है ‘बाहुबली: द इटरनल वॉर पार्ट 1’ और इसका टीजर भी मंगलवार, 4 नवंबर, 2025 को रिलीज कर दिया गया है।

फिल्म का निर्देशन ईशान शुक्ला ने किया है और शोबू यार्लागड्डा के साथ मिलकर प्रसाद देवीनेनी ने इसका निर्माण किया है। बाहुबली मूवी के आधिकारिक हैंडल, एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इसे शेयर करते हुए लिखा गया, “अमरेंद्र बाहुबली की मृत्यु उनका अंत नहीं थी… यह किसी शाश्वत चीज की शुरुआत थी। #BaahubaliTheEternalWar का टीजर अब रिलीज हो गया है!”

फैंस के रिएक्शन

रिलीज के बाद से ही, प्रभास के फैंस ने सोशल मीडिया पर ढेर सारे रिएक्शन दिए हैं और अब एनीमेशन फिल्म के टीजर की भी जमकर तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा, “बाहुबली – द इटरनल वॉर पार्ट 1 का एनीमेशन वाकई कमाल का लग रहा है!! कहानी वाकई दिलचस्प लग रही है। पहले महावतार नरसिम्हा और अब यह। यह फिल्म निश्चित रूप से भारतीय एनीमेशन को एक बड़ा बढ़ावा देगी।”

यह भी पढ़ें: न्यूयॉर्क के नए मेयर की मां हैं भारत की बड़ी फिल्ममेकर, जानें लव स्टोरी और नेट वर्थ 

इस एनिमेटेड महाकाव्य का म्यूजिक दिग्गज एमएम कीरवानी ने तैयार किया है। फिल्म में, प्रभास ने अमरेंद्र बाहुबली को अपनी आवाज दी है, जबकि राम्या कृष्णा ने शिवगामी के किरदार को अपनी आवाज दी है।

यह भी पढ़ें: Bigg Bos 19: अशनूर-अभिषेक की बढ़ती नजदीकियों को रोमांटिक एंगल देने पर भड़के ‘भाई रोहन मेहरा’, प्रोमो पर फूटा गुस्सा

कब रिलीज होगी फिल्म?

फिल्म के पोस्ट के अनुसार, ‘बाहुबली: द इटरनल वॉर पार्ट 1’, 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि, निर्माताओं ने अभी तक रिलीज की सही तारीख का खुलासा नहीं किया है।

यह भी पढ़ें: दिशा पाटनी संग ‘एक ऊंचा लंबा कद’ गाने के रीमेक में नजर आएंगे अक्षय कुमार, झलक देख लोगों को याद आई कटरीना

बता दें कि ‘बाहुबली द एपिक’ 31 अक्तूबर को थिएटर में रिलीज हुई थी और 5 दिनों में फिल्म ने भारत में 28.18 करोड़ का बिजनेस किया है। पहले दिन फिल्म ने 9.65 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे दिन 7.25 करोड़, तीसरे दिन 6.3 करोड़, चौथे दिन 1.75 करोड़, पांचवे दिन 1.65 करोड़ का बिजनेस किया।