बाहुबली: द एपिक जो कि बाहुबली: द बिगिनिंग और बाहुबली: द कंक्लूजन दोनों फिल्मों का मिला-जुला रूप है। ये फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी ये फिल्म 31 नवंबर 2025 को थिएटर में रिलीज हुई थी। पहले और दूसरे पार्ट की रिलीज़ के दौरान कई रिकॉर्ड टूटे और बने। हालांकि ये कंबाइंड वर्जन दुनिया भर में कुल 52 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई।
लंबे समय से फैंस इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे थे, पहले ये फिल्म थिएटर में आई और केवल 25 दिन बाद ही ये ओटीटी पर आ गई। अब आप इसे घर बैठे ही नेटफ्लिक्स पर आराम से देख सकते हैं।
एक ही भाषा में हो रही स्ट्रीम
प्रभास के फैंस फिल्म के नेटफ्लिक्स पर रिलीज से खुश भी हैं और थोड़े निराश भी। इसकी वजह यह है कि यह फिल्म केवल हिंदी भाषा में ही स्ट्रीम हो रही है। जो फैंस इसे तेलुगु और अन्य दक्षिणी भाषाओं में देखने की उम्मीद कर रहे थे, वे सोशल मीडिया पर अपनी असंतुष्टि और अधीरता जाहिर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘पीड़ित को दोष देना चालाकी है’, शिवाजी ने कपड़ों पर उठाया था सवाल, निधि अग्रवाल ने दिया करारा जवाब
यह जानना जरूरी है कि एक्शन महाकाव्य फिल्म बाहुबली: द एपिक को तेलुगु, तमिल, हिंदी और मलयालम में कई प्रीमियम फॉर्मेट्स जैसे IMAX, 4DX, D-Box, डॉल्बी सिनेमा और EPIQ में रिलीज किया गया था। बाहुबली फ्रैंचाइज़ी के पहले और दूसरे पार्ट — बाहुबली: द बिगिनिंग और बाहुबली: द कंक्लूजन — को शोभू यारलागड्डा और प्रसाद देवेनी ने आर्का मीडिया वर्क्स के तहत प्रोड्यूस किया था। फिल्म का संगीत एमएम कीरावनी ने तैयार किया है। हा रही है।
यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह जब ने फिल्मों की थी एंट्री तब 5 साल की थीं सारा अर्जुन, अब ‘धुरंधर’ में किया रोमांस
2015 में रिलीज़ बाहुबली: द बिगिनिंग का बजट ₹180 करोड़ था, और इसने दुनिया भर में लगभग ₹650 करोड़ की कमाई की थी। वहीं 2017 में रिलीज़ बाहुबली 2: द कंक्लूजन का बजट ₹250 करोड़ था, और इसने वैश्विक स्तर पर ₹1,788 करोड़ की कमाई की थी। दोनों फिल्मों ने कुल मिलाकर 2,400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और जिससे बाहुबली फ्रैंचाइजी भारतीय सिनेमा के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले महाकाव्यों में से एक बन गई।
