प्रभास की हिट फिल्म बाहुबली का जिक्र सिनेमा लवर्स के बीच हमेशा चलता है। साल 2015 में बाहुबली: द बिगनिंग और 2017 में बाहुबली 2: द कन्क्लूजन रिलीज हुई थी। मेकर्स ने दोनों फिल्मों को मिलाकर बाहुबली द एपिक को बनाया, जिसे अक्टूबर 2025 में सिनेमाघरों में री-रिलीज किया गया। ओटीटी लवर्स को बड़ा सरप्राइज देते हुए अब फिल्म को थिएटर रिलीज के 55 दिनों बाद ओटीटी पर उतारा जा रहा है। आइए जानते हैं कि मूवी को ओटीटी पर कब और कहां आप देख पाएंगे।

एसएस राजामौली की चर्चित फिल्मों की लिस्ट में बाहुबली को शामिल किया जाता है। साउथ सुपरस्टार प्रभास की दमदार एक्टिंग को फिल्म में सराहा गया। अब साफ हो गया है कि मूवी ओटीटी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

ओटीटी पर कहां रिलीज होगी ‘बाहुबली द एपिक’

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर बाहुबली द एपिक को रिलीज किया जाएगा। नेटफ्लिक्स के ऐप पर प्रभास की फिल्म की लिस्टिंग भी हो गई है, और इससे साफ हो जाता है कि फिल्म इसी गुरुवार यानी 25 दिसंबर को क्रिसमस डे के मौके पर रिलीज होगी। अगर आपने इस फिल्म को सिनेमाघरों में मिस कर दिया है, तो क्रिसमस के मौके पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की बदौलत रजनीकांत को मिला था फिल्मों में ब्रेक, फिर उनकी की मूवी का रीमेक कर बने सुपरस्टार

फिल्म की खास बात है कि इसका रनटाइम थोड़ा ज्यादा है। 3 घंटे 43 मिनट की यह फिल्म बाहुबली के दोनों पार्ट की कहानी को बखूबी दिखाती है। बड़े पर्दे पर भी सिनेमा लवर्स ने मूवी को भरपूर प्यार दिया। बता दें कि इस फिल्म के आखिर में एक नए एनिमेटेड फिल्म बाहुबली: द इटरनल वॉर की भी घोषणा की गई है। इस मूवी का निर्देशन ईशान शुक्ला ने किया है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि ओटीटी पर दस्तक देने के बाद फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।

बाहुबली द एपिक के बारे में बता दें कि इसने री-रिलीज में दुनियाभर में 51.72 करोड़ का कलेक्शन किया। मूल रिलीज की बात करें, तो फिल्म के पहले पार्ट ने पूरी दुनिया में 650 करोड़ की कमाई की थी, और बाहुबली 2 ने 1788 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।