बाहुबली फेम एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी टॉलीवुड का जाना पहचाना नाम हैं। अपने अभिनय से करोड़ो लोगों का दिल जीतने वाली अनुष्का शेट्टी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हैं। हाल ही में अनुष्का ने एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू के दौरान कास्टिंग काउच पर खुलकर बातचीत की। अनुष्का ने कहा, ‘मैं इस बात से अच्छी तरह से वाकिफ हूं कि तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच मौजूद है।’

अनुष्का ने आगे कहा कि, ‘मुझे कभी भी कास्टिंग काउच का सामना नहीं करना पड़ा क्योंकि मैं बातों को घुमाकर कहने की बजाए साफ-साफ कहने में यकीन रखती हूं। मैं हमेशा से ही फ्रैंक और स्ट्रेट रही हूं।’ बाहुबली एकट्रेस ने आगे कहा कि वह अपने प्रयासों और कड़ी मेहनत में विश्वास करती हैं।’ अनुष्का ने लोगों को कड़ी मेहनत करने और कास्टिंग काउच से दूर रहने की सलाह दी।

अनुष्का ने कहा कि हमें यह तय करना चाहिए कि क्या आप आसान तरीके और कम प्रसिद्धि चाहते हैं या फिर कठिन मेहनत वाला रास्ता चुनकर मनोरंजन उद्योग में लंबे समय तक टिके रहते हैं। गौरतलब है कि बॉलीवुड के अलावा टॉलीवुड में भी आए दिन कास्टिंग काउच से जुड़े कई किस्से सुनने को मिलते हैं। जहां ज्यादातर सेलेब्स इस पर कुछ भी कहने से बचते हैं वहीं अनुष्का जैसे सेलेब्स इस पर खुलकर बातचीत करते हुए लोगों को मोटिवेट करते हैं।

बता दें कि अनुष्का शेट्टी जल्द ही टॉलीवुड थ्रिलर फिल्म निशब्दम में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में अनुष्का के साथ बॉलीवुड एक्टर आर माधवान भी दिखाई देंगे। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों ने काफी प्यार दिया। अब तक इस फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर ही लाखों लोग देख चुके हैं। निशब्दम फिल्म में अनुष्का शेट्टी एक दिव्यांग की भूमिका में नजर आएंगी वहीं आर माधवान संगीत टीचर की भूमिका में दिखेंगे