Baaghi 4 first poster: टाइगर श्रॉफ की बाग़ी सीरीज बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती है, और अब इस सीरीज की चौथी फिल्म आने जा रही है। टाइगर श्रॉफ एक बार फिर बाग़ी के रूप में वापसी कर रहे हैं। पहली फिल्म में किडनैप गर्लफ्रेंड, दूसरी फिल्म में किडनैप बेटी और तीसरी फिल्म किडनैप भाई को बचाने के बाद चौथी फिल्म में टाइगर श्रॉफ किसे बचाएंगे ये तो आने वाला समय बताएगा लेकिन फिलहाल फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर ने लोगों का ध्यान खींचा है।

इस पोस्टर में टाइगर का लुक एनिमल फिल्म से इंस्पायर लग रहा है। 6 पैक एब्स, एक हाथ में कटार और एक हाथ में शराब की बोतल, मुंह में सिगरेट और खून से लथपथ टाइगर का किरदार कमोड में बैठा नजर आ रहा है। हर तरफ खून ही खून है, पैरों के पास एक डेडबॉडी भी पड़ी हुई है। खून से लथपथ लिखा है बाग़ी 4। साथ ही लिखा है- इस बार वो सेम नहीं है।

टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है और फैंस कमेंट करके उनके इस लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं। फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यहां देखिए पोस्टर

साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म का निर्देशन ए हर्ष कर रहे हैं। ये फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं है, फिल्म की हीरोइन कौन होगी और फिल्म का विलेन कौन होगा इसका खुलासा मेकर्स धीरे धीरे करेंगे।

टाइगर श्रॉफ ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत हीरोपंती से की थी, इसके बाद वो एक सुपरहीरो फिल्म में नजर आएं, हाल ही में मुकेश खन्ना से जब पूछा गया कि क्या टाइगर श्रॉफ शक्तिमान के रोल के लिए फिट हैं, तो उन्होंने इस बात का मजाक उड़ाया और कहा कि टाइगर श्रॉफ शक्तिमान बनकर बच्चों से कहेगा तुम टॉयलेट फ्लश करो तो बच्चे कहेंगे तू बैठ जा। यहां पढ़ें पूरी खबर।