Baaghi 3 Trailer Out: टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी’ की तीसरी इंस्टॉलमेंट का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जी हां, Baaghi 3 का ट्रेलर आउट होते के साथ ही सुपरहिट हो गया है। दर्शकों को ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है। ट्रेलर में टाइगर का एक्शन और उनका रिएक्शन देख कर फैंस क्रेजी हो रहे हैं। वहीं टाइगर की डायलॉग डिलिवरी भी जबरदस्त है। फिल्म बाघी 2 के बाद से ही बाघी 3 का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। अब जाकर फिल्म का ट्रेलर सामने आया है, जिसमें टाइगर के अलावा श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख भी दिखाई दे रहे हैं।
ट्रेलर के मुताबिक सारी कहानी रितेश के पीछे ही बनी है। यानी फिल्म में रितेश देशमुख बेहद अहम भूमिका में होंगे। रितेश टाइगर के भोले भाले भाई की भूमिका में हैं। जिसे कभी भी कोई कुछ कह दे तो दर्द टाइगर को होता है। ट्रेलर में दिखाया जाता है कि एक बार भाई को कोई थप्पड़ मारता है उसके बाद टाइगर गुंडों का बहुत बुरा हाल करते हैं।
वहीं एक वक्त ऐसा आता है जब भाई को सीरिया जाना पड़ता है काम से। इस बीच कुछ ऐसा होता है कि भाई कभी वापस देश नहीं लौटता। वहीं टाइगर अपने भाई को ढूंढने औऱ बचाने निकल पड़ता है बड़े मिशन पर। ट्रेलर में एक्शन जोरदार हैं। फैंस टाइगर के डायलॉग्स और एक्शन के कायल हो गए हैं। देखें ट्रेलर:-
फैंस टाइगर का ट्रेलर देख कह रहे हैं कि ‘हमें तो एवेंजर्स की जरूरत ही नहीं, जब टाइगर यहां है तो।’ तो किसी ने कहा कि टाइगर का बोलने का अंदाज किलर है। किसी ने ट्रेलर को सीरियस लिया तो कोई मजाक उड़ाता दिखा। एक यूजर कहता-‘बाकी तो ठीक है लेकिन रितेश छुट्टियां मनाने सीरिया क्यों जाता है,, कौन जाता है यार सीरिया वेकेशन पर?’
रितेश को देख कर लोग रिएक्ट करते हुए बोल रहे हैं- ‘जब ट्रेलर शुरू हुआ तो लगा कि रितेश विलेन हैं। लेकिन बाद में पता चला कि वह तो फिल्म में सपोर्ट हैं। इसी के बाद से बहुत बुरा लगा।’ कई लोग ट्रेलर का मजाक भी उड़ा रहे हैं, फास्ट एंड फ्यूरियस, कैप्टन अमेरिका और एवेंजर का नाम लेकर कहा जा रहा है कि टाइगर की फिल्म का ट्रेलर क्या कमाल का था।

