बॉलीवुड में एक्शन की नई परिभाषा लिखने वाले एक्टर टाइगर श्रॉफ अपनी हर फिल्म में अपने एक्शन सीन्स के दम पर फैंस को उनके दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर देते हैं। इतना ही नहीं उनका ये अवतार फैंस को काफी आकर्षित करता है। पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के नए रिकार्ड बनाने वाली फिल्म वॉर में टाइगर और ऋतिक रोशन के हैरतअंगेज़ स्टंट देख कर सभी दंग रह गए थे। ऋतिक रोशन को अपना गुरू मानने वाले टाइगर श्रॉफ ना सिर्फ मार्शलआर्ट्स सीखे हुए हैं बल्कि उन्हें डांस में भी महारत हासिल हैं और वो अपनी फिल्मों में मुश्किल डांस स्टेप्स भी बड़ी आसानी से कर लेते हैं।
हाल ही में हीरोपंती 2 का फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील किया गया। फिल्म के इस पोस्टर में टाइगर श्रॉफ सूट-बूट पहने हाथ में बड़ी सी गन के साथ नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर में वो किसी हॉलीवुड स्टार से कम नहीं लग रहे हैं। टाइगर की फिजिक और पोस्टर में उनके तेवर देख कर समझा जा सकता है कि हीरोपंती 2 एक जबरदस्त एक्शन मूवी होने वाली है। इससे पहले टाइगर ने साल 2014 में आई फिल्म हीरोपंती के जरिए अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी इस फिल्म को शब्बीर खान ने बनाया था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।
अपनी डेब्यू फिल्म के सीक्वल में काम करने को लेकर टाइगर निश्चित ही काफी एक्साइटेड होंगे। इस बार फिल्म को उनकी आने वाली फिल्म बागी 3 के डायरेक्टर अहमद खान बनाने वाले हैं और इस फिल्म की रिलीज डेट 16 जुलाई 2021 रखी गई है।
फिलहाल टाइगर श्रॉफ अपनी आने वाली एक्शन थ्रिलर मूवी बागी 3 के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ बागी की पिछली दोनों इंस्टालमेंट में नजर आई एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में रितेश देशमुख और अंकिता लोखंडे में भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। वहीं ये फिल्म 6 मार्च को रिलीज के साथ सिनेमाघरों में धूम मचाने को तैयार है।