Baaghi 3 Box Office Prediction: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की मच अवेटेड फिल्म ‘बागी 3’ कल यानी 6 मार्च को रिलीज हो रही है। फिल्म का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे है और फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद से ही ये कयास लगाए जाने लगे थे कि टाइगर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाएगी। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक टाइगर-श्रद्धा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 7 करोड़ के आसपास का बिजनेस कर सकती है।

‘बागी 3’ के कलेक्शन को लेकर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि ‘बागी 3’ पहले दिन अच्छा बिजनेस कर सकती है और हो सकता है कि बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ से अधिक की कमाई कर ले। इससे पहले, टाइगर और श्रद्धा की पहली फिल्म, बागी ने 11.94 करोड़ रुपये की कमाई की थी और 78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दिशा पटानी ने Baaghi 2 में टाइगर के साथ एन्ट्री की जिसने पहले दिन 25.10 करोड़ रुपये की कमाई की और कुल 164 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

Live Blog

Highlights

    20:20 (IST)05 Mar 2020
    टाइगर ने बागी 3 के गाने पर किया जमकर किया डांस

    टाइगर ने बागी 3 के गाने दस बहाने करके ले गई दिल पर डांस किया। श्रद्धा-टाइगर की यह फिल्म 6 मार्च को रिलीज हो रही है।

    19:43 (IST)05 Mar 2020
    फिल्म में है जबरदस्त एक्शन

    बागी 3 का ट्रेलर देख कर ही साफ़ पता चल रहा है की इस फिल्म में दर्शकों को अलग लेवल का एक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म में एक्शन सीन्स को जबर्दस्त बनाने के लिए तीन मशहूर एक्शन डायरेक्टर्स को बुलाया गया था। टाइगर खुद भी अपने एक्शन सीन्स ले लिए मशहूर हैं।

    19:40 (IST)05 Mar 2020
    अभिनेता विजय वर्मा ने किया दावा...

    'गली बॉय' से लोकप्रिय हुए अभिनेता विजय वर्मा का दावा है कि 'बागी 3' में उनका किरदार देख दर्शक चौंक जाएंगे। टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म में अपने किरदार को लेकर वर्मा ने कहा मेरा किरदार एक ऐसे व्यक्ति का है जो टाइगर को उनके भाई से मिलाने में मदद करता है। यह किरदार काफी दिलचस्प जिससे दर्शक चौंक जाएंगे।

    19:37 (IST)05 Mar 2020
    ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर के मुताबिक...

    ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर के मुताबिक बागी 3 पहले दिन 20-25 करोड़ के साथ खाता खोल सकती है। मालूम हो बागी ने पहले दिन 11.94 करोड़ कमाए थे। फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 78 करोड़ था।

    19:36 (IST)05 Mar 2020
    वॉर ने कमाए थे इतने करोड़

    टाइगर श्रॉफ की पिछली फिल्म वॉर ने 50 करोड़ के आंकड़े के साथ ओपनिंग की थी. ये मूवी टाइगर श्रॉफ की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. मगर वॉर में ऋतिक रोशन भी मेन लीड थे

    19:34 (IST)05 Mar 2020
    टाइगर श्रॉफ ने उतारी टीशर्ट

    ‘बागी 3’ के प्रमोशन के दौरान टाइगर काफी जोश में नजर आए थे। टाइगर के फैन्स ने चीखते हुए टाइगर से अपनी टी-शर्ट उतारकर बॉडी दिखाने के लिए कहा जिसके बाद टाइगर ने अपनी टी शर्ट उतार दी।