Baaghi 2 Box Office Collection Prediction: बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी-2 इसी शुक्रवार (30 मार्च) को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में टाइगर के अलावा दिशा पाटनी, श्रद्धा कपूर प्रतीक बब्बर और रणदीप हूडा अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म में एक्शन और थ्रिलर का लेवल पहले से कहीं ऊपर लाया गया है। टाइगर श्रॉफ एक बार फिर से फिल्म में रॉनी सिंह की भूमिका निभाते नजर आएंगे। रिलीज के बाद से अभी तक फिल्म के ट्रेलर को 5 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है जिससे साफ कहा जा सकता है कि फिल्म को लेकर दर्शकों के दिलों में काफी उत्साह है। अब बात करते हैं फिल्म के बिजनेस की।
फिल्म को भारत में 3500 स्क्रीन्स पर और अन्य देशों में 625 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म को तकरीबन 45 देशों में रिलीज किए जाने की तैयारी है। यह टाइगर श्रॉफ की पहली फिल्म होगी जिसे इतनी ज्यादा स्क्रीन्स दी जा रही हैं और दर्शकों को उत्साह को देखते हुए अच्छे नतीजे आने की उम्मीद की जा सकती है। अहमद खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म पहले दिन में 12 करोड़ रुपए तक का कलेक्शन कर सकती है। जहां तक बात है फिल्म के फर्स्ट वीकेंड के कलेक्शन की माना जा रहा है कि यह पहले वीकेंड में 40 करोड़ रुपए तक का बिनजेस कर सकती है।
हालांकि फिल्म की माउथ पब्लिसिटी बिजनेस के मामले में एक बड़ा फैक्टर साबित होता है। ऐसे में देखना यह होगा कि टाइगर श्रॉफ के फैन्स फर्स्ट डे के शो देखने के बाद बाकी लोगों को कैसा रिव्यू देते हैं। यदि माउथ पब्लिसिटी अच्छी हुई तो फिल्म पहले वीकेंड में 50 करोड़ का आंकड़ा भी छू सकती है। बता दें कि फिल्म में मनोज बाजपेई भी हैं जो कि एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते नजर आएंगे। देखना यह होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है।