मिलन लूथरिया निर्देशित फिल्म बादशाहो ने पहले ही दिन 12 करोड़ 3 लाख के कलेक्शन के साथ यह साबित कर दिया है कि यह आगे और बेहतर कर सकती है। अजय देवगन, इमरान हाशमी, इलियाना डिक्रूज, ईशा गुप्ता और विद्युत जामवाल स्टारर इस फिल्म की कहानी आपको आपातकाल के उस दौर में ले जाएगी जिस समय भारत में राजनीतिक अशांति थी।

फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के पीछे के कारणों पर जाएं तो पहली वजह तो यही है कि फिल्म में लंबी चौड़ी स्टार कास्ट है और ज्यादातर एक्टर्स एक मशहूर चेहरा हैं जिनके फैन्स सिनेमाघरों में जरूर आएंगे। दूसरी वजह है फिल्म की कहानी जो काफी हट कर है और हकीकत के काफी करीब होने के चलते यह दर्शक को बांध कर रखती है। तीसरी और सबसे महत्वपूर्ण वजह है इस फिल्म को मिलने वाली स्क्रीन्स, बता दें कि फिल्म को भारत में 2800 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है जो कि इसी के साथ रिलीज हुई फिल्म शुभ मंगल सावधान (1400 स्क्रीन्स) का दोगुना है।

बता दें कि बादशाहो को विदेशों में भी 442 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। फिल्म को कुल 3242 स्क्रीन्स मिली हैं। फिल्म में सनी लियोनी का पहली बार इमरान हाशमी के साथ आइटम नंबर के लिए आना पहले ही काफी सुर्खियां बटोर चुका है। इसके अलावा फिल्म का प्रमोशन भी काफी अच्छा रहा है। बात करें फिल्म की कहानी की तो जयपुर की महारानी गीतांजलि (इलियाना डिक्रूज) के महल पर छापा पड़ता है और उनके खजाने में मौजूद सोने को सरकार सीज कर देती है क्योंकि उन्होंने बिना ब्यौरा दिए उसे महल में रखा हुआ था।

सरकार इस सोने को एक ट्रक में भरकर रोड के जरिए दिल्ली भेजने का निर्णय लेती है। इसका जिम्मा दिया जाता है अधिकारी सहर (विद्युत जाम्मवाल) को जिसके हाथों में इस ऑपरेशन का चार्ज होता है। इसके बाद जयपुर से दिल्ली के रास्ते में संजना (ईशा गुप्ता), भवानी सिंह (अजय देवगन), दलिया (इमरान हाशमी), तिकला (संजय मिश्रा) इसे दिल्ली जाने से रोकते हैं और बीच में ही लूटना चाहते हैं। इस यात्रा के बीच बहुत सारे सीक्रेट सामने आते हैं।