B Praak On Ranveer Allahbadia: फेमस यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया पिछले काफी समय से सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं। दरअसल, समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में उन्हें विवादित कमेंट करना भारी पड़ गया। उनके खिलाफ अभी तक कई स्टेट में शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। तो वहीं दूसरी तरफ आम लोगों के साथ-साथ जानी-मानी हस्तियां भी उन पर भड़कते हुए दिखाई दे रही हैं।
रणवीर का शो में भद्दा कमेंट करने वाला मामला इतना गरमा गया कि बाद में उन्होंने एक वीडियो शेयर कर माफी भी मांगी थी। अब इस पर एक बार फिर जाने-माने सिंगर बी प्राक ने अपना रिएक्शन दिया है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब सिंगर ने इस मामले पर रिएक्ट किया हो। इससे पहले भी उन्होंने एक वीडियो शेयर कर यूट्यूबर को खूब खरी-खोटी सुनाई थी। हालांकि, अब सिंगर का कहना है कि उन्हें माफ कर देना चाहिए।
माफ कर देना चाहिए
इंस्टेंट बॉलीवुड ने सिंगर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर उन्होंने दिल से माफी मांगी है तो उन्हें माफ कर देना चाहिए और इसे ज्यादा नहीं खींचना चाहिए। सिंगर ने कहा, “देखो उन्होंने माफी मांगी है, दो बारी माफी मांगी है। तो मैं ये चाहूंगा कि किसी की फैमिली को कुछ हर्ट नहीं होना चाहिए। किसी को पर्सनली कुछ हर्ट नहीं होना चाहिए और अगर कोई बहुत दिल से माफी मांगता है, तो भगवान खुद कहते हैं कि माफ करने वाला ज्यादा बड़ा होता है।”
इसके आगे उन्होंने कहा, “तो मुझे लगता है कि इस चीज को ज्यादा खींचना नहीं चाहिए। उन्हें माफ कर देना चाहिए।” बता दें कि बी प्राक इन दिनों अपने लेटेस्ट रिलीज गाने ‘महाकाल’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनका ये गाना रिलीज हो गया है और अपने इसी गाने के लॉन्च के मौके पर बी प्राक ने रणवीर इलाहाबादिया को लेकर बात की।
बी प्राक ने सुनाई थी खरी-खोटी
इससे पहले बी प्राक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने रणवीर को खूब खरी-खोटी सुनाई थी। यहां तक कि सिंगर ने यूट्यूबर के पॉडकास्ट में जाना तक कैंसिल कर दिया था। वीडियो में सिंगर ने कहा था कि मैं ना एक पॉडकास्ट में जाने वाला था, जो बियर बाइसेप्स है और अब मैंने उसे कैंसिल कर दिया। क्यों, क्योंकि आपको पता है कि वो कैसी पाथेटिक सोच रखता है और कैसे शब्द इस्तेमाल किए गए हैं समय रैना के शो पर। इसे विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
‘मुझसे अच्छा कौन जानता है’, अर्जुन कपूर ने बंद की मलाइका अरोड़ा की बोलती, एक्ट्रेस बोलीं- ‘आगे बढ़ो’