भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर आधारित फिल्म ‘अजहर’ का ट्रेलर 1 अप्रैल को रीलीज कर दिया गया है। सिर्फ 1 दिन में 4 लाख 65 हजार लोग इस ट्रेलर को देख चुके हैं। फिल्म में अजहरुद्दीन के रोल में इमरान हाशमी नजर आयेंगे। अजहर की पहली पत्नी नौरीन की भूमिका में प्राची देसाई और संगीता बिजलानी के किरदार में नरगिस फाखरी नजर आयेंगी। ट्रेलर देख कर पता चलता है बालाजी ने फिल्म में मनोरंजन के सारे मसाले डाले हैं।
फिल्म में अजहर के जीवन को बारिकी से दिखाया गया है। कैसे वो भारतीय टीम के कप्तान बनें। पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी कैसे उन्हें अपन साथ मिलाने के लिए लालच देतें हैं और करियर के अंत में कैसे उनका नाम मैच फिक्सिंग में उछाला गया। फिल्म में अजहरुद्दीन की क्रिकेट लाइफ से लेकर लव लाइफ तक दिखाई गई है। इससे पहले फिल्म मेकर्स ने अजहरुद्दीन और इमरान हाशमी का एक वीडियो जारी किया था। इसमें इमरान, अजहरुद्दीन से क्रिकेट की ट्रेनिंग लेते दिख रहे थे।