Ayushmann Khurrana And Tahira Kashyap: आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप कैंसर जैसी बीमारी से जंग जीत चुकी हैं। ताहिरा कई इंटरव्यू में ब्रेस्ट कैंसर से जंग के बारे में अपना अनुभव साझा किया है। उन्होंने बताया कि किस तरह से उन्होंने इस लड़ाई को जीता और कितना संघर्ष किया। ताहिरा ने अब एक ताजा इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने बाल्ड होने के चलते कितनी परेशानियों का सामना किया। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें गंजा देखकर उनके बेटे ने भी एक नसीहत दी थी।
ताहिरा ने कहा कि जब मेरे बेटे ने मुझे देखा तो उसने कहा, ”मैंने मर्दों तो गंजा होते हुए देखा है, लेकिन मेरी मां ने ऐसा क्यों किया। उसने कहा कि आप मेरे दोस्तों से मत मिलिएगा। लेकिन मैंने इसका उल्टा किया। मैं उसके दोस्तों से मिली और साथ में 15-20 मिनट भी गुजारे। इसके बाद सब नॉर्मल हो गया। उसके बाद मैंने सबके सामने एक खूबसूरती की एक अलग परिभाषा लिखी।” ताहिरा ने आगे कहा कि उन्हें पता था कि वह गंजा होने जा रही हैं, इसके लिए उन्होंने पहले से ही गंजा ने दिखने के सामान खरीद लिए थे। उन्होंने कैप, विग और स्कॉर्फ पहले से ही खरीद लिया था।
ताहिरा ने कहा, ”मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं गंजी होने के बाद कैसे दिखाई दूंगी। मैं उस तरह के विचारों की महिला थी, जिनके लिए बाल न होने का मतलब बदसूरत होना था।” बता दें कि ताहिरा कश्यप बीमारी के दिनों में अपने फैन्स को सेहत की जानकारी सोशल मीडिया पर देती रही थीं। वहीं आयुष्मान खुराना भी पत्नी ताहिरा का पूरा साथ देते रहे थे। ताहिरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

