Bollywood New Song: कृष्ण जन्माष्टमी से कुछ दिन पहले आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की अपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल (Dream Girl) का राधे राधे गाना रिलीज कर दिया। इस मूवी के पहले ही सॉन्ग को काफी तारीफ मिल रही है। सिर्फ 24 घंटे में इस गाने को यूट्यूब पर 55 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। मीट ब्रदर्स द्वारा कंपोज किए गए इस गाने के बोल हैं ‘राधे राधे राधे, तेरे बिना कृष्णा तो लगे आधे आधे..’। इस गाने में आयुष्मान कृष्ण के रूप में राधा बनीं नुसरत भरूचा के साथ डांस कर रहे हैं।

आपको बता दें कि मूवी ‘ड्रीम गर्ल’ में आयुष्मान एक ऐसे लड़के की भूमिका निभा रहे हैं जो लड़का होते हुए भी लड़की की तरह बोलता है। बताया जा रहा है कि यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसके कि आयुष्मान एक्सपर्ट कहे जाते हैं। आयुष्मान की हाल में आई फिल्म बधाई हो भी दर्शकों को हंसाने में कामयाब रही थी।

ड्रीम गर्ल का पहला गाना मथुरा पर आधारित है और यह राधा कृष्ण पर आधारित है। इस गाने को कंपोज किया है मीट ब्रदर्स ने और आवाज दिया है अमित गुप्ता ने। गाने में आयुष्मान खुराना कृष्ण की पोशाक में दिख रहें वहीं नुसरत राधा बनी दिख रही हैं। आपको बता दें कि ड्रीम गर्ल 13 सितंबर को रिलीज होगी।

आपको बता दें कि हाल ही में नुसरत ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें आयुष्मान 16 शृंगार कर लहंगा पहने नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ कमेंट में नुसरत ने लिखा है— ये है मेरी ड्रीम गर्ल आयुष्मान, उप्स कोएक्ट्रेस आयुषी। आपको बता दें कि हाल में आयुष्मान खुराना को फिल्म बधाई हो के लिए नेशनल अवार्ड मिला था। इसके अलावा वह फिल्म आर्टिकल 15 में भी नजर आए थे।