बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना अपने फिल्मी किरदारों के लिए जाने जाते हैं। हिंदी सिनेमा में उन्होंनें एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग मूवी थामा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसे लेकर लोगों के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। 21 अक्टूबर को थामा सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिलहाल एक्टर फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। अगर आप इस फिल्म की रिलीज से पहले आयुष्मान खुराना की कुछ बेहतरीन मूवीज देखना चाहते हैं, तो यहां आपके साथ पूरी लिस्ट उनकी बेस्ट फिल्मों की शेयर कर रहे हैं।

आयुष्मान खुराना का नाम उन चुनिंदा एक्टर की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जिन्होंने अपने करियर में हमेशा हटकर किरदारों की भूमिका निभाई है। अब दीपावली के मौके पर उनकी हॉरर कॉमेडी जॉनर की फिल्म थामा रिलीज के लिए तैयार है। खैर, इससे पहले आप ओटीटी पर उनकी कुछ मजेदार फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं।

ड्रीम गर्ल 2

आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इसका दूसरा पार्ट भी काफी चर्चा में रहा। एक्टर ने इसमें करम की भूमिका निभाई है, जो अपनी जिंदगी की समस्याओं के चलते पूजा का रूप धारण करता है। फिल्म की कहानी आपको हंसने पर मजबूर कर देगी। इस फिल्म का आनंद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उठा सकते हैं।

अंधाधुन

बी टाउन के हैंडसम हंक आयुष्मान के बेहतरीन काम का उदाहरण देखना चाहते हैं, तो अंधाधुन को आज ही देख लें। सस्पेंस और डार्क ह्यूमर वाली इस फिल्म का क्लाइमैक्स दमदार है, जिसे देखकर आपको तगड़ा झटका लग सकता है। यह मूवी भी नेटफ्लिक्स पर देखने के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में सलमान खान का छलका दर्द!, बोले- ‘मुझे उन चीजों के लिए दोषी ठहराया गया…’

बाला

कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में आयुष्मान खुराना ने एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाई है, जो अपने गंजेपन की समस्या से काफी परेशान है। यह फिल्म इंसान की असली सुंदरता के बारे में गहरा मैसेज देने का काम करती है। अभिनेता की इस मूवी को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

शुभ मंगल ज्यादा सावधान

आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार स्टारर शुभ मंगल ज्यादा सावधान को दर्शकों ने हद से ज्यादा पसंद किया। सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद मूवी को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इसकी सफलता का यह आलम है कि आयुष्मान की हिट फिल्मों की लिस्ट में शुभ मंगल ज्यादा सावधान का नाम जरूर शामिल किया जाता है। खैर, इस मूवी को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

एन एक्शन हीरो

आयुष्मान खुराना ने एन एक्शन हीरो जैसी एक्शन फिल्म में भी काम किया है। इसमें वह एक फिल्म एक्टर की भूमिका में नजर आए, जो देखते ही देखते एक भयानक स्थिति में फंस जाते हैं। बता दें कि इस मूवी में जयदीप अहलावत ने भी अहम भूमिका निभाई है। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।