ओटीटी लवर्स के बीच अक्सर हालिया रिलीज फिल्मों का जिक्र चलता है। इन दिनों हॉरर और थ्रिलर जॉनर की मूवीज को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। यहां जिक्र एक ऐसी फिल्म का कर रहे हैं, जिसे सिनेमाघरों में भी लोगों से भरपूर प्यार मिला और अब ओटीटी पर दस्तक देने के बाद प्लेटफॉर्म के टॉप 10 मूवीज की लिस्ट में नंबर-1 पर आ गई है। आइए इस फिल्म के बारे में विस्तार से जानते हैं।

अमेजन प्राइम वीडियो की अपकमिंग फिल्मों का सभी बेसब्री से इंतजार करते हैं। हाल ही में 2 घंटे 29 मिनट की फिल्म को इस प्लेटफॉर्म पर उतारा गया, जिसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जोड़ी देखने को मिली है। दोनों के बीच की लव स्टोरी आपको भी पसंद आ सकती है।

आयुष्मान का नाम बॉलीवुड के उन चुनिंदा सितारों की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो हर तरह के किरदार को बड़े पर्दे पर बखूबी निभाने के लिए जाने जाते हैं। रश्मिका मंदाना के साथ उन्होंने हाल ही में ‘थामा’ फिल्म में काम किया। बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने के बाद फिल्म को ओटीटी पर हाल ही में उतारा गया। बेताल की कहानी को दिखाने वाली इस मूवी को तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Thamma Movie

यह भी पढ़ें: Dhurandhar: पाकिस्तान में बैन के बावजूद चढ़ा धुरंधर का खुमार, अवैध तरीके से डाउनलोड हुईं 20 लाख पायरेटेड कॉपी

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के बाद से ही थामा फिल्म ने टॉप 10 की लिस्ट में पहले नंबर पर अपनी जगह बना ली है। भारत में इस मूवी को सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। अगर आपने इसे मिस कर दिया है, तो वीकेंड पर मूवी का लुत्फ उठा सकते हैं। यह हॉरर रोमांटिक फिल्म आपको काफी ज्यादा पसंद आ सकती है। इस मूवी की कहानी की चर्चा लोगों के बीच खूब चल रही है। 16 दिसंबर को मूवी ने ओटीटी पर दस्तक दी और अब यह ट्रेंडिंग नंबर-1 पर आ गई है।

थामा की कहानी के बारे में बात करें, तो इसमें रश्मिका मंदाना (ताड़का) बेताल के किरदार में होती हैं, जो आयुष्मान खुराना के किरदार आलोक की जान बचाती है और बाद में दोनों प्यार करने लगते हैं। फिर रश्मिका आलोक के साथ उसके घर चली जाती है। कहानी में ट्विस्ट आता है, जब आलोक की कार दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है और फिर उसकी जान बचाने के लिए ताड़का बेताल समाज का सबसे बड़ा नियम तोड़ देती है।