हॉरर कॉमेडी जॉनर की फिल्मों को ज्यादा पसंद किया जाता है। बॉक्स ऑफिस पर भी डर पैदा करने वाली फिल्में इन दिनों ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर रही है। हाल ही में ओटीटी पर एक हॉरर मूवी का प्रीमियर हुआ, जिसका जादू बड़े पर्दे पर भी देखने को मिला था। खास बात है कि थिएटर हिट के बाद फिल्म ने ओटीटी पर भी धमाल मचा दिया है। प्लेटफॉर्म की टॉप फिल्मों की लिस्ट में इस मूवी ने जगह बना ली है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

यहां हम बात कर रहे हैं 2 घंटे 27 मिनट की एक हालिया हॉरर फिल्म की, जिसे 16 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उतारा गया। खास बात है कि 10 दिन से ज्यादा समय होने के बाद भी मूवी ने टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में नंबर 1 पर अपनी जगह बना रखी है।

फिल्म की कहानी वैंपायर पर आधारित है। लीड किरदार की भूमिका में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नावाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आए हैं। तीनों के काम को दर्शकों ने खूब सराहा है। अगर आप अब भी नहीं समझ पाए हैं, तो बता दें कि फिल्म का नाम ‘थामा’ है। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर यह मूवी ट्रेंड कर रही है। बीते कुछ समय से टॉप 1 पर भारत में यह फिल्म बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Songs: बारात से डांस फ्लोर तक गर्दा उड़ाने वाले भोजपुरी गाने, देखें लिस्ट

थामा मूवी की कहानी का जिक्र करें, तो इसमें आलोक (आयुष्मान खुराना) की जिंदगी में बड़ा ट्विस्ट ताड़का (रश्मिका मंदाना) से मुलाकात के बाद आता है। आलोक की जान ताड़का ने बचाई होती है, और दोनों फिर जंगल से भाकर आलोक के घर चले जाते हैं। जब ताड़का वापस उसे छोड़कर जाती है, तो आलोक का कार एक्सीडेंट हो जाता है। आयुष्मान के किरदार की फिल्म में जान चली जाती है, तभ रश्मिका अपने ऑनस्क्रीन प्यार को बचाने के लिए पिशाचों का सबसे बड़ा नियम तोड़कर उसे भी अपने की तरह पिशाच बना देती है। कहानी में एक और रोचक मोड़ आता है, जब इस वजह से नवाजुद्दीन का किरदार सालों की गिरफ्त से बाहर आ जाता है। आगे की कहानी जानने के लिए आपको फिल्म खुद देखनी होगी, जिसकी कहानी के ट्विस्ट आपको बोरियत महसूस नहीं होने देंगे।