बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के पिता एस्ट्रोलॉजर पी खुराना का निधन हो गया है। वह दो दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। जानकारी के मुताबिक पी.खुराना को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। दो दिन तक चले इलाज के बाद आयुष्मान खुराना के पिता पी.खुराना ने 19 मई को अंतिम सांस ली। उनके निधन के बाद खुराना परिवार में शोक का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक आयुष्मान के पिता को बीते कुछ दिनों से दिल से जुड़ी समस्या हो रही थी। जिसके लिए उनका इलाज भी चल रहा था। आयुष्मान खुराना ने एक स्टेटमेंट जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा,” हमें ये बताते हुए दुख हो रहा है कि आयुष्मान खुराना के पिता एस्ट्रोलॉजर पी खुराना का मोहाली में सुबह 10.30 बजे निधन हो गया. हमें इस घड़ी में साथ देने के लिए सभी का शुक्रिया।”
पी खुराना उत्तर भारत में ज्योतिष के क्षेत्र में काफी मशहूर थे। उन्होंने ज्योतिषाचार्य पर कई पुस्तकें लिखी हैं। आयुष्मान खुराना ने साल 2020 में एक इंटरव्यू के दौरान उनके बारे में बात की थी। आयुष्मान ने कहा था, “मैं ज्योतिषाचार्य में विश्वास नहीं करता लेकिन मेरे पिता जीवन भर इसका प्रशिक्षण देते रहे है। वह हमेशा मुझसे कहते थे कि बेटा पब्लिक की नब्ज पकड़ो। मैंने यही किया है।”